Mumbai News: प्याज के किसानों के लिए निर्यात शुल्क हटाना केंद्र का बड़ा तोहफा है - फडणवीस

प्याज के किसानों के लिए निर्यात शुल्क हटाना केंद्र का बड़ा तोहफा है - फडणवीस
  • निर्यात शुल्क का किसान कर रहे थे विरोध
  • 20 प्रतिशत शुल्क को 1 अप्रैल 2025 से हटाने का फैसला

Mumbai News. केंद्र सरकार ने प्याज निर्यात पर लगे हुए 20 प्रतिशत शुल्क को 1 अप्रैल 2025 से हटाने का फैसला किया तो, इसका स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत दोनों उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी किया है। फडणवीस ने कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के प्याज के किसानों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। इससे राज्य के प्याज किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्याज के निर्यात पर लगने वाले निर्यात शुल्क को समाप्त करने से किसानों को उनके माल का उचित मूल्य मिलने का रास्ता साफ हो गया है। उधर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला राज्य के किसानों के लिए हितकारी है। अजित ने कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए कुछ दिनों पहले मैंने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और प्याज से निर्यात शुल्क हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने अमित शाह के साथ बात की थी। किसानों की भलाई देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार ने जो निर्णय लिया है, हम उसका दिल खोलकर स्वागत करते हैं। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी महाराष्ट्र के किसानों के लिए इसे एक बड़ी राहत बताया है। शिंदे ने कहा कि निर्यात शुल्क हटाने को लेकर राज्य के किसान पिछले काफी दिनों से मांग कर रहे थे। आखिरकार गुड़ी पाड़वा से पहले केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के किसानों को एक तोहफा भेंट किया है।

निर्यात शुल्क का किसान कर रहे थे विरोध

महाराष्ट्र के प्याज के किसान पिछले एक महीने से 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। इसके अलावा कई प्याज संगठनों ने मुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र लिखकर निर्यात शुल्क हटाने की मांग भी की थी। किसानों ने पत्र में लिखा था कि निर्यात शुल्क लगाने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

Created On :   23 March 2025 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story