Mumbai News: विधान परिषद तालिका सभापति पद पर राकांपा शरद के सदस्य नहीं, कोकाटे के इस्तीफे की मांग पर हंगामा

विधान परिषद तालिका सभापति पद पर राकांपा शरद के सदस्य नहीं, कोकाटे के इस्तीफे की मांग पर हंगामा
  • विधान परिषद तालिका सभापति पद पर राकांपा शरद के सदस्य नहीं
  • मुख्यमंत्री बोले- अदालत के आदेश के बाद विधानमंडल अथवा राज्यपाल लेंगे फैसला

Mumbai News. बजट अधिवेशन के लिए विधान परिषद में छह तालिका सभापति को नामित किया गया है। सोमवार को विधान परिषद में सभापति राम शिंदे ने यह घोषणा की। विधान परिषद में भाजपा सदस्य निरंजन डावखरे, भाजपा सदस्य चित्रा वाघ, शिवसेना (शिंदे) सदस्य कृपाल तुमाने, राकांपा (अजित) के सदस्य अमोल मिटकरी, कांग्रेस के सदस्य राजेश राठोड और शिवसेना (उद्धव) के सदस्य सुनील शिंदे को तालिका सभापति नियुक्त किया गया है। जबकि राकांपा (शरद) के किसी सदस्य को तालिका सभापति नियुक्त नहीं किया गया है।

विप में कोकाटे के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष का हंगामा

विधान परिषद में प्रदेश के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इससे सत्तारूढ़ और विपक्ष के सदस्य सदन में आमने-सामने आ गए। सोमवार को बजट अधिवेशन के पहले दिन में सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कोकाटे के इस्तीफे की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अदालत के आदेश के बाद कोकाटे के इस्तीफे पर विधानमंडल अथवा राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन फैसला लेंगे। दानवे ने कहा कि नाशिक की अदालत ने कृषि मंत्री को सरकारी कोटे के तहत फ्लैट पाने के 30 साल पुराने मामले में दो साल की सजा सुनाई है। नाशिक सत्र न्यायालय ने कोकाटे की सजा को स्थगित नहीं किया है। इसलिए सरकार को कोकाटे के इस्तीफे के बारे में भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। इसके जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोकाटे के मामले में सत्र न्यायालय में सुनवाई पूरी कर ली है। अब 5 मार्च को अगली सुनवाई होगी। अदालत के आदेश के बाद कृषि मंत्री को लेकर विधानमंडल अथवा राज्यपाल फैसला लेंगे। इस बीच फडणवीस ने कहा कि सदन में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया जाना वाला है। मुझे लगा नहीं था ऐसे दिन पर सदन में हंगामा होगा। इससे पहले बीते 20 फरवरी को नाशिक की अदालत ने कोकाटे को दो साल की जेल और 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी। इस मामले में सत्र न्यायालय में 5 मार्च को अगली सुनवाई होगी।

सभापति पर नाराज हुए दानवे

इसके पहले सदन में विपक्ष के नेता दानवे जब सदन में कृषि मंत्री के इस्तीफे की मांग के मुद्दे पर बोल रहे थे तो उसी समय सभापति ने कहा कि कोकाटे विधानसभा के सदस्य हैं। इससे नाराज दानवे ने कहा कि कोकाटे राज्य के कृषि मंत्री हैं। मंत्री दोनों सदनों के होते हैं। इसलिए यह कहना कितना उचित है कि कोकाटे विधानसभा के सदस्य हैं? उन्हें दो साल की सजा हुई है। इसके जवाब में सभापति ने कहा कि सदन में शोक प्रस्ताव पेश किया जाना है। विपक्ष इस मामले को सदन में किसी दूसरे नियम के तहत मंगलवार को उठा सकता है।


Created On :   3 March 2025 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story