Mumbai News: नौका हादसा: टक्कर मारने से पहले नौसेना की स्पीड बोट ने लगाए थे तीन चक्कर

नौका हादसा: टक्कर मारने से पहले नौसेना की स्पीड बोट ने लगाए थे तीन चक्कर
  • नौका हादसा मामले में खुलासा
  • फेरी नौका को टक्कर मारने से पहले नौसेनाकी स्पीड बोट ने लगाए थे तीन चक्कर
  • नौसेना के नाविक कापुलिस करेगी बयान दर्ज

Mumbai News : गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जाने के दौरान समुद्र में हुए हादसे की जांच में पता चला है कि नीलकमल फेरी नौका को टक्कर मारने से पहले नेवी की स्पीड बोट तीन राउंड पूरा कर चुकी थी और चौथे राउंड के दौरान उसने फेरी नौका को टक्कर मार दी। सूत्रों के अनुसार, जिस समय स्पीड बोट ने फेरी नौका को टक्कर मारी, उस वक्त उसकी गति लगभग 100 किमी के करीब थी। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि नौसेना की स्पीड बोट नौसैनिक करमवीर यादव चला रहा था। वह इस हादसे में गंभीर रूप से घायल है। पुलिस की एक टीम यादव का बयान दर्ज करने गई थी, लेकिन डाक्टरों ने उसकी स्थिति चिंताजनक होने के कारण अनुमति नहीं दी।इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक सात वर्षीय बच्चे की तलाश है।

इस मामले में पुलिस स्पीड बोट का इंजन बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी दीपक निकोसे का भी बयान जल्द ही दर्ज करेगी। निकोसे का इलाज भी एक दूसरे अस्पताल में चल रहा है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 16 लोगों का बयान दर्ज कर किया गया है।जिसमें नीलकमल फेरी के मालिक राजेंद्र पडते और नौका चला रहे मोंडल का बयान भी शामिल है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस को मेरीटाइम बोर्ड से भी जानकारी मिलने का इंतजार है।

Created On :   20 Dec 2024 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story