Mumbai News: नाराज विधायकों सुर्वे और शिरसाट से एकनाथ शिंदे ने कहा- मंत्री पद के लिए श्रद्धा-सबुरी चाहिए

नाराज विधायकों सुर्वे और शिरसाट से एकनाथ शिंदे ने कहा- मंत्री पद के लिए श्रद्धा-सबुरी चाहिए
  • सुर्वे और शिरसाट से एकनाथ शिंदे ने कहा
  • मंत्री पद के लिए श्रद्धा-सबुरी चाहिए

Mumbai News. राज्य में सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल विस्तार भी हो गया है, जिसमें 39 मंत्रियों ने बीते रविवार को शपथ ली थी। विस्तार के बाद तीनों ही दलों में नाराजगी भी देखने को मिली है। करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। तीनों दलों के नाराज विधायकों में शिवसेना (शिंदे) के भी कुछ विधायक हैं जो नाराज बताए जा रहे हैं। इनमें प्रकाश सुर्वे, विजय शिवतारे और दीपक केसरकर शामिल हैं। शिंदे ने अब अपने नाराज विधायकों से मिलना शुरू कर दिया है और कहा है कि मंत्री पद के लिए श्रद्धा और सबुरी चाहिए।

शिंदे गुट के तीनों नाराज विधायकों ने उपमुख्यमंत्री शिंदे से गुरुवार देर रात नागपुर में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात में शिंदे ने अपने नाराज विधायकों से कहा कि पद आते जाते रहते हैं, कभी-कभी विश्वास और धैर्य भी रखना पड़ता है। शिंदे ने कहा कि यह कहने का कोई कारण नहीं है कि जिन विधायकों को मंत्री पद दिया गया है, उनमें क्षमता और योग्यता नहीं है। शिंदे ने कहा कि शिवतारे ने आकर मुझसे कहा कि मुझे भरोसेमंद सहयोगी के पद के अलावा कुछ नहीं चाहिए। यह मेरे लिए सबसे बड़ा पद है। वहीं प्रकाश सुर्वे ने भी कहा कि वह पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात काम करेंगे। मंत्री पद के लिए श्रद्धा और सबुरी चाहिए।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद विधायक प्रकाश सुर्वे ने कहा कि मैं नाराज नहीं हूं, केवल दुखी हूं। सुर्वे ने अपना दुख बयान करते हुए कहा कि "दुनिया में कितना गम है, मेरा गम कितना कम है। औरों का गम देखा तो, मेरा गम भूल गया। हालांकि संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है, उन्हें महामंडल के जरिए सरकार में समायोजित किया जा सकता है।

Live Updates

  • 20 Dec 2024 9:17 PM IST

    विस्तार के बाद तीनों ही दलों में नाराजगी भी देखने को मिली

    Mumbai News. राज्य में सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल विस्तार भी हो गया है, जिसमें 39 मंत्रियों ने बीते रविवार को शपथ ली थी। विस्तार के बाद तीनों ही दलों में नाराजगी भी देखने को मिली है। करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। तीनों दलों के नाराज विधायकों में शिवसेना (शिंदे) के भी कुछ विधायक हैं जो नाराज बताए जा रहे हैं। इनमें प्रकाश सुर्वे, विजय शिवतारे और दीपक केसरकर शामिल हैं। शिंदे ने अब अपने नाराज विधायकों से मिलना शुरू कर दिया है और कहा है कि मंत्री पद के लिए श्रद्धा और सबुरी चाहिए।

Created On :   20 Dec 2024 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story