Mumbai News: मराठी परिवार से मारपीट मामले में एमटीडीसी के मैनेजर अखिलेश शुक्ला निलंबित

मराठी परिवार से मारपीट मामले में एमटीडीसी के मैनेजर अखिलेश शुक्ला निलंबित
  • कल्याण में हुई मारपीट की दोनों सदनों में गूंज
  • विप में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Mumbai News : कल्याण पश्चिम के योगीधाम परिसर की अजमेरा हाइट्स सोसायटी में एक मराठी परिवार पर हुए हमले की घटना की गूंज शुक्रवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में सुनाई दी। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सदन और विधानभवन परिसर में जमकर हंगामा किया। विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि देशमुख परिवार पर हमला करने वाले महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) के मैनेजर अखिलेश शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में अखिलेश और उसकी पत्नी कोखडकपाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को विधान परिषद सदन मेंशिवसेना (उद्धव) के सदस्य अनिल परब ने नियम -289 कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिए यह मुद्दे को उठाया। दूसरी ओर विधान सभा में इस प्रकरण पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और शिवसेना (उद्धव) के विधायक सुनील प्रभु के बीच बहस हो गई। प्रभु ने मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि बाहर के लोग महाराष्ट्र में आकर मराठी लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। जबकिअजित पवार ने कहा कि यह गंभीर मामला है, इसकी तत्काल जांच की जाएगी।

क्या है मामला

बुधवार रात अजमेरा हाइट्स में अखिलेश शुक्ला और देशमुख परिवार के बीच मारपीट हुई थी। यह विवाद घर के बाहर धूपबत्ती जलाने से होनेवाले धुएं को लेकर शुरू हुआ था। इसमें खडकपाडा पुलिस ने अखिलेश उनकी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि कुछ लोगों की तलाश जारी है।


Created On :   20 Dec 2024 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story