Mumbai News: महाराष्ट्र में वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ों परियोजना को मिलेगी गति, नदियों में मोड़ने की भी योजना

महाराष्ट्र में वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ों परियोजना को मिलेगी गति, नदियों में मोड़ने की भी योजना
  • कोंकण की नदियों का पानी मराठवाड़ा की नदियों में मोड़ने की भी योजना
  • महाराष्ट्र में वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना को मिलेगी गति

Mumbai News. दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने भी विदर्भ की वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना को गति देने का फैसला लिया है। इस परियोजना का काम शुरू करने के लिए पहला टेंडर जारी हो चुका है। वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना 88 हजार 574 करोड़ 92 लाख रुपए की है। इस परियोजना से 62 टीएमसी पानी नागपुर, वर्धा, अमरावती, यवतमाल, अकोला, बुलढाणा में उपलब्ध हो सकेगा। इससे लगभग 10 लाख एकड़ जमीन सिंचित हो सकेगी। वैनगंगा नदी में भंडारा जिले के गोसीखुर्द बांध में बारिश के दौरान उपलब्ध होने वाला पानी वैनगंगा की उपघाटी से तापी घाटी के जरिए बुलढाणा के नलगंगा तक पहुंचाने की योजना है। राज्य सरकार ने इस परियोजना को सात साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

राज्य में कोंकण अंचल की पश्चिम वाहनी नदियों का अतिरिक्त पानी मराठवाड़ा और गिरणा (तापी) उपघाटी में मोड़ने की परियोजना का प्रारूप तैयार हो गया है। कोंकण की नार-पार, दमनगंगा, उल्हास व वैतरणा घाटी के पानी को मराठवाड़ी की गोदावरी नदी की घाटी पुणेगांव, गंगापुर, वाघाड, करंजवरण, भंडारदरा, मुला,कडवा आदि बांध तक मोड़ा जाएगा। इसके जरिए मराठवाड़ा के जायकवाड़ी बांध और गिरणा उपघाटी तक पानी पहुंचाया जाएगा। इससे कोंकण से समुद्र की ओर बहकर जाने वाला पानी सूखा प्रभावित मराठवाड़ा अंचल के जिलों में उपलब्ध हो सकेगा। यह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की महत्वाकांक्षी परियोजना हैं। इसलिए नई सरकार में इस परियोजना का काम शुरू होने की उम्मीद है।

Created On :   25 Dec 2024 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story