Mumbai News: कुर्ला की चाल में होटल और लॉज, मुंबई मनपा के विधि विभाग पर बिफरा मानवाधिकार आयोग

कुर्ला की चाल में होटल और लॉज, मुंबई मनपा के विधि विभाग पर बिफरा मानवाधिकार आयोग
  • प्रशासन की लापरवाही पर आयोग की नाराजगी
  • मुंबई मनपा के विधि विभाग पर बिफरा राज्य मानवाधिकार आयोग

Mumbai News : कुर्ला के अवैध होटल और लॉज के मामले में मुंबई मनपा प्रशासन के साथ-साथ विधि विभाग की लापरवाही देखी जा रही है। यही वजह है कि इस मामले मेंविधि व कानून विभाग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर आयोग ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी कड़ी निंदा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी।‘कुर्ला की चॉल में खुले 108-होटल लॉज, कोई हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार' इस शीर्षक के तहत दैनिक भास्कर में 13 दिसंबर 2023 को खबर प्रकाशित हुई थी। इस खबर पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वयं संज्ञान लेते हुए मनपा प्रशासन, पुलिस प्रशासन, दमकल विभाग और शहरी विकास विभाग को नोटिस जारी किया था। इसकी पहली सुनवाई इस साल 4 जनवरी को हुई थी और अभी तक इस मामले पर सुनवाई जारी है। हर सुनवाई में नए-नए खुलासों के साथ ही मनपा की लापरवाही भी उजागर हुई है। अब बीते दिनों हुई सुनवाई में मनपा के विधि विभाग की भी लापरवाही सामने आई है। इसी लापरवाही की आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस के.के. तातेड़ और सदस्य एम.ए. सैय्यद ने कड़ी निंदा की है।

आयोग का निर्देश माननेमें ढिलाई

सुनवाई के दौरान आयोग के चेयर पर्सन जस्टिस के.के. तातेड़ और सदस्य एम.ए. सैय्यद ने कहा कि पिछली सुनवाई के दौरान दिए गए निर्देश के अनुरूप प्रतिवादी मुंबई मनपा के कार्यालय द्वारा न तो कोई अनुक्रमण किया गया है और न ही अपेक्षित हलफनामा और उसकी प्रतियां उन्हें सौंपी गई हैं। यह गंभीर चिंता का मुद्दा है कि ऐसे मामलों में प्रतिवादी मनपा काविधि विभाग लापरवाही बरत रहा है। यहां तक कि मनपा अधिकारी भी अपने अधिवक्ता को जानकारी देने में लापरवाही बरत रहे हैं।

Created On :   1 Dec 2024 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story