Mumbai News: पाटील ने कहा - उद्धव गुट सत्ता में शामिल न हुआ तो मुंबई मनपा चुनाव में उम्मीदवार नहीं मिलेंगे, राऊत का पलटवार - हमें शाह का पैर नहीं चाटने

पाटील ने कहा - उद्धव गुट सत्ता में शामिल न हुआ तो मुंबई मनपा चुनाव में उम्मीदवार नहीं मिलेंगे, राऊत का पलटवार - हमें शाह का पैर नहीं चाटने
  • राज्य के कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटील ने किया दावा
  • मुंबई मनपा चुनाव में उम्मीदवार नहीं मिलेंगे

Mumbai News. प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने दावा करते हुए कहा है कि शिवसेना (उद्धव) प्रदेश की महायुति सरकार में शामिल होना चाहती है। उन्होंने कहा कि यदि शिवसेना (उद्धव) पीछे पड़कर और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को मनाकर सत्ता में शामिल नहीं हुई तो पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मुंबई मनपा चुनाव में उम्मीदवार नहीं मिलेंगे। सोमवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि शिवसेना (उद्धव) को सरकार में शामिल करना है अथवा नहीं? इस बारे में मुझे फैसला लेने का अधिकार नहीं है। लेकिन यदि शिवसेना (उद्धव) सत्ता में नहीं आई तो पार्टी को बहुत नुकसान होगा क्योंकि शिवसेना (उद्धव) के नेता एक-एक करके लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। ऐसे में कोल्हापुर और पुणे को छोड़ दीजिए। शिवसेना (उद्धव) को मुंबई में भी चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिलेंगे। एक सवाल के जवाब में पाटील ने कहा कि शिवसेना (उद्धव) सरकार में शामिल नहीं हो पा रही है। इसलिए शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी कर रहे हैं। लेकिन राऊत को यह मालूम नहीं है कि शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर 500 पन्ने की पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक का विमोचन पुणे अथवा दिल्ली में जल्द होगा। यह पुस्तक पढ़ने के बाद राऊत को चक्कर आ जाएगा कि शाह ने शिवाजी महाराज के बारे में इतना अध्ययन कैसे कर लिया है? इससे पहले रविवार को राऊत ने रविवार को कहा था कि शाह ने रायगड के दौरे के समय औरंगबेज की छत्रपति संभाजीनगर में स्थित क्रब को समाधि का दर्जा दिया था। यह शिवाजी महाराज का अपमान है।

हमें अमित शाह का पैर नहीं चाटना है - राऊत

दूसरी ओर नाशिक में पाटील के बयान पर शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत ने जोरदार पलटवार किया है। राऊत ने कहा कि हमें सत्ता के लिए शाह का पैर नहीं चाटना है। हम लोग इतने लाचार और गिरे हुए नहीं है। शिवसेना (उद्धव) को भाजपा के साथ सत्ता में शामिल नहीं होगी। इसलिए मंत्री पाटील को उद्धव नहीं बल्कि अपनी चिंता करनी चाहिए।


Created On :   14 April 2025 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story