- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री ने कहा - अगले 5 वर्षों...
Mumbai News: मुख्यमंत्री ने कहा - अगले 5 वर्षों में हर साल बिजली बिल में की जाएगी कमी

- दिसंबर 2026 से किसानों को मिलेगी 12 घंटे मुफ्त बिजली
- अगले 5 वर्षों में हर साल बिजली बिल में की जाएगी कमी
Mumbai News. दिसंबर 2026 तक राज्य के 80 प्रतिशत किसानों को सालभर हर दिन 12 घंटे मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही अगले पांच वर्षों में आम नागरिकों का बिजली बिल हर वर्ष कम किया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को वर्धा जिले के आर्वी में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में यह बात कही। मुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों आर्वी में नई प्रशासनिक इमारत का लोकार्पण और 720 करोड़ के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण व भूमिपूजन हुआ। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि किसानों की मांग थी कि उन्हें खेती के लिए 12 घंटे बिजली मिले। इस दिशा में सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं और दिसंबर 2026 तक 80 प्रतिशत किसानों को सालभर रोज 12 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी।
राज्य सरकार ने 2025 से 2030 के बीच उपभोक्ताओं का बिजली बिल हर साल घटाने की योजना बनाई है और उस दिशा में काम शुरू किया है। साथ ही 300 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों को सौर ऊर्जा के तहत मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस मौके पर राज्यमंत्री पंकज भोईर ने कहा कि 476 सरकारी स्कूलों को आदर्श स्कूलों में बदला जा रहा है और पहले चरण की शुरुआत 14 अप्रैल 2025 को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर होगी। इस उपक्रम से शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा।
Created On :   13 April 2025 10:13 PM IST