- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ठाकरे को लगा दोहरा झटका- घाडी...
Mumbai News: ठाकरे को लगा दोहरा झटका- घाडी दंपत्ति शिंदे गुट में शामिल, उद्धव का निशाना

- पूर्व नगरसेवक संजय घाडी और प्रवक्ता संजना घाडी ने छोड़ा साथ
- घाडी दंपति शिंदे गुट में शामिल
- हमारा लक्ष्य बीएमसी, इसलिए सुधीर सालवी को सचिव बनाया- उद्धव ठाकरे
Mumbai News. रविवार को शिवसेना (उद्धव) को दोहरा झटका उस समय लगा जब पूर्व नगरसेवक संजय घाडी और प्रवक्ता संजना घाडी समेत मागाठाणे विधानसभा के कई उपशाखा प्रमुख शिवसेना (शिंदे) प्रमुख एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। घाडी दंपति के शिंदे गुट में शामिल होने से इस क्षेत्र में शिंदे गुट की ताकत और मजबूत होगी। क्योंकि घाडी पति-पत्नी का क्षेत्र में काफी दबदबा माना जाता है। शिंदे गुट में प्रवेश पर संजना घाडी ने कहा कि वह उपमुख्यमंत्री शिंदे के कार्यों से प्रभावित होकर मूल शिवसेना में शामिल हुई हैं। शिंदे ने उन्हें पार्टी प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई साल में महायुति सरकार ने आम आदमी के लिए सुनहरे दिन लाने का काम किया है। सरकार एक ओर विकास परियोजनाओं एवं दूसरी ओर जन्म उन्मुक्त योजनाओं को शुरू करने के लिए प्रयासरत है। शिंदे ने कहा कि राज्य की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में उद्धव गुट को 20 सीटों पर समेटने का काम कर हमें असली शिवसेना का तमगा दिया है। उधर शिंदे गुट में शामिल होने पर प्रवक्ता संजना ने उद्धव गुट के पूर्व सांसद विनायक राऊत पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के लिए इतना खतरा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से नहीं है, जितना विनायक राऊत से है। राऊत दिन रात मातोश्री पर ही पड़े रहते हैं, इसलिए पार्टी के दूसरे नेताओं को समय नहीं मिल पाता। यही कारण है हर रोज लोग उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ रहे हैं।
हमारा लक्ष्य बीएमसी, इसलिए सुधीर सालवी को सचिव बनाया- उद्धव ठाकरे
वहीं शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने नेता सुधीर सालवी को पार्टी का सचिव बनाया का ऐलान किया तो रविवार को सुधीर ने मातोश्री बंगले पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) है। इसलिए हमने सालवी को पार्टी का सचिव बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। ठाकरे ने कहा कि अब सुधीर के कंधों पर मुंबई और महाराष्ट्र पर आए संकट से उबारने की जिम्मेदारी होगी। लेकिन इसके लिए सभी को एकजुट रहना होगा। दरअसल शनिवार को ठाकरे ने सुधीर सालवी को पार्टी का सचिव बनाया तो इसका दक्षिण मुंबई के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की थी। सालवी को सचिव बनाए जाने पर पार्टी प्रमुख ठाकरे का धन्यवाद देने के लिए जब वह मातोश्री पहुंचे तो उन्होंने कहा कि ठाकरे ने मेरे जैसे आम शिवसैनिक को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसलिए मैं पार्टी को आगे ले जाने का काम करूंगा। उसके बाद ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीएमसी का चुनाव कभी भी घोषित हो सकता है। लालबाग और परेल शिवसेना का गढ़ रहा है और वहां मेरे कट्टर शिवसैनिक रहते हैं। यही कारण है कि मैं अपने कट्टर शिवसैनिक को सचिव पद की जिम्मेदारी दी है। इसलिए अब हमारा ध्यान सिर्फ बीएमसी के चुनाव पर होना चाहिए।
सालवी का हुआ है पुनर्वास
दरअसल सुधीर सालवी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में शिवडी विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे। लेकिन पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने वफादार विधायक अजय चौधरी का टिकट नहीं काटा। जिसको लेकर सालवी ने नाराजगी जताई थी। लेकिन कठिन समय में उद्धव ठाकरे का साथ नहीं छोड़ने वाले सालवी को पार्टी का सचिव बना कर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
Created On : 13 April 2025 10:18 PM IST