- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सलमान खान को जान से मारने की धमकी,...
Mumbai News: सलमान खान को जान से मारने की धमकी, घर में घुसकर मारेंगे - करा देंगे विस्फोट

- ट्रैफिक पुलिस ने वाट्सएप नंबर पर मिला संदेश
- हम तुम्हारे घर में घुसकर मारेंगे और कार में करा देंगे बम विस्फोट
Mumbai News. अभिनेता सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार सुबह मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप नंबर पर किसी ने संदेश भेजकर धमकी दी है। हालांकि इस बार संदेश में बिश्नोई गैंग का उल्लेख नहीं है। संदेश देखने के बाद ट्राफिक पुलिस ने वर्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी, जहां एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। वर्ली पुलिस के मुताबिक मैसेज में लिखा है, ‘हम तुम्हारे घर में घुसकर तुम्हें मारेंगे और कार में बम विस्फोट कर देंगे’। जोन 3 के पुलिस उपायुक्त दत्तात्रय कांबले ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मैसेज की लोकेशन और भेजने वाले को ट्रैक किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वर्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा यह मैसेज 13 अप्रैल की सुबह 6.30 बजे ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप नंबर पर भेजा गया था। रविवार को जब ट्रैफिक पुलिस वाट्सएप पर मैसेज देख रही थी, उसी दौरान उन्हें यह धमकी का मैसेज मिला। इस मामले की जांच में जुटी वर्ली पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए कई टीमों को लगाया है। जबकि मुंबई क्राइम ब्रांच भी समानांतर जांच करने में जुटी है।
पहले भी आती रही हैं धमकियां
2023 में सलमान को धमकी भरे दो ईमेल आए
2023 में सलमान के पिता सलीम खान को बिश्नोई गैंग की चिट्ठी मिली
2024 में बिश्नोई के गुर्गों ने सलमान के घर फायरिंग की
2024 में ही सलमान के काफिले में शख्स ने घुसने की कोशिश की
2024 में ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप नंबर पर धमकी, 5 करोड़ रुपए मांगे
Created On :   14 April 2025 10:16 PM IST