Mumbai News: धनंजय मुंडे का मंत्री पद से इस्तीफा, सरपंच हत्याकांड में संलिप्ता का लगा है आरोप

धनंजय मुंडे का मंत्री पद से इस्तीफा, सरपंच हत्याकांड में संलिप्ता का लगा है आरोप
  • नैतिकता और स्वास्थ्य कारणों से छोड़ रहा मंत्री पद
  • सरपंच हत्याकांड में संलिप्ता का आरोप
  • मुंडे का मंत्री पद से इस्तीफा

Mumbai News. आखिरकार राकांपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के खाद्य-आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा देना पड़ा। मंगलवार को मुंडे ने अपने इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वाकार करते हुए मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेज दियामुंडे के गृह जिले बीड में हुए सरपंच संतोष देसमुख हत्याकांड को लेकर बीड में मुंडे को मंत्रिमंडल के हटाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चल रहे थे। मुंडे के इस्तीफे से उत्साहित विपक्ष अब कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग तेज करेगा। कुछ दिन पहले ही उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को बीड सरपंच हत्या मामले में ‘मास्टरमाइंड’ बताया गया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान भवन में पत्रकारों से कहा कि धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैंने उसे स्वीकार कर लिया है और राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को भेज दिया है। मुंडे को मंत्रिमंडल से हटाने की विपक्ष की जोरदार मांग के बाद यह इस्तीफा सामने आया है। फडणवीस ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार तथा मुंडे सहित राकांपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ देर रात बैठक की थी। मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित भयावह तस्वीरें और अदालती आरोपपत्र के विवरण सामने आने के बाद विपक्ष ने मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज कर दी। इन तस्वीरों और अदालती आरोपपत्र में हत्या से पहले की गई क्रूरता का खुलासा हुआ है। बीड के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।

अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन दिया इस्तीफा, सेहत भी एक कारणः मुंडे

धनंजय मुंडे ने मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर कहा अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और चिकित्सा कारणों पर विचार करने के बाद महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। मुंडे ने यह भी कहा कि बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की जघन्य हत्या से संबंधित तस्वीरें देखकर वह बेहद दुखी हैं। मेरी पहले दिन से ही यह दृढ़ मांग रही है कि संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर और पिछले कुछ दिनों से अपनी खराब सेहत को देखते हुए, चिकित्सा कारणों से भी मैंने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा माननीय मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। डॉक्टर ने मुझे अगले कुछ दिनों तक उपचार कराने की सलाह दी है।

नैतिकता के आधार पर दिया इस्तीफाः तटकरे

अपने मंत्री के इस्तीफा पर राकांपा (अजित) प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि मुंडे ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है। सरपंच हत्याकांड से धनंजय मुंडे का कोई संबंध जांच में सामने नहीं आया है। इसके बावजूद नैतिकता के आधार प उन्होंने इस्तीफा दिया है।

धनंजय को पहले ही दे देना चाहिए था इस्तीफाः पंकजा मुंडे

धनंजय मुंडे की चचेरी बहन और राज्य की मंत्री पंकजा मुंडे ने धनंजय के इस्तीफा को लेकर कहा कि उन्हें यह काम पहले ही कर देना चाहिए था। पंकजा ने यह भी कहा कि उन्हें मंत्रीपद की शपथ ही नहीं लेनी चाहिए थी। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में पंकजा अपने चचेरे भाई धनंजय से चुनाव हार गई थी। तब अपनी हार के लिए पंकजा परोक्ष रूप से देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार ठहराती रही थीं। लेकिन जब राकांपा में टूट के बाद राकांपा के अजीत गुट और भाजपा में समझौता हुआ, तो पंकजा और धनंजय के पारिवारिक संबंध कुछ हद तक सुधर गए थे। धनंजय के मंत्रिमंडल से बाहर होने के बाद पंकजा समर्थक राहत महसूस कर सकते हैं।

करुणा शर्मा के दावे की दाद

मंगलवार को विधानभवन में धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद उनकी पत्नी होने का दावा करने वाली करुणा शर्मा की भी चर्चा होती रही। करुणा ने रविवार को दावा किया था कि धनंजय ने अपना इस्तीफा राकांपा (अजित) अध्यक्ष व उपमुख्यमंतत्री अजित पवार को सौंप दिया है, सोमवार तक उनका इस्तीफा स्वीकार हो जाएगा। इस लिए मैंने 5 मार्च से शुरु करने वाली अपनी भूख हड़ताल को टाल दिया है। विधानभवन के गलियारे में इस बात को लेकर चर्चा होती रही कि करुणा की जानकारी सटीक थी। सोमवार नहीं सही मंगलवार को धनंजय मुंडे को मंत्रीपद छोड़ना पडा

Created On :   4 March 2025 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story