Mumbai News: दाऊद का खास गुर्गा दानिश चिकना गिरफ्तार, डोंगरी में उसकी ड्रग्स फैक्ट्री संभालता था

दाऊद का खास गुर्गा दानिश चिकना गिरफ्तार,  डोंगरी में उसकी ड्रग्स फैक्ट्री संभालता था
  • एक और साथी कादर गुलाम शेख उर्फ कादिर फंटा गिरफ्तार
  • दाऊद का खास गुर्गा दानिश चिकना गिरफ्तार

Mumbai News : मुंबई की एलटी मार्ग पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे और डोंगरी में उसकी ड्रग्स फैक्ट्री संभालने वाले दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना फैंटम(35) को ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया है। दानिश चिकना के आलावा पुलिस ने इस मामले में एक और साथी कादर गुलाम शेख उर्फ कादिर फंटा (34) को भी गिरफ्तार किया है। मुंबई के जोन 2 के डीसीपी मोहित गर्ग ने बताया कि ड्रग्स के एक मामले में दानिश चिकना वांटेड आरोपी था। ड्रग्स के इस मामले में दो अन्य आरोपियों मोहम्मद अशिकुर मो. सहीदूर रहमान(31) और रेहान शकील अंसारी (23) को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था।

इनसे पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने ड्रग्स की खरीदी दानिश और कादर से ही की थी। जिसके बाद पुलिस ने वांछित आरोपी दानिश और कादर की तलाश शुरू कर दी थी।आखिरकार13 दिसंबर को पुलिस को इनके डोंगरी इलाके में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Created On :   14 Dec 2024 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story