Mumbai News: मराठी न बोल पाने पर पिटाई, सीएम ने कहा - कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मराठी न बोल पाने पर पिटाई, सीएम ने कहा - कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
  • कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई- मुख्यमंत्री
  • मराठी न बोल पाने पर सप्ताहभर में पांच की पिटाई

Mumbai News. मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मराठी न बोलने पर कई उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट का मामला गर्माता जा रहा है। सोशल मीडिया पर नाराजगी उमड़ने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में मराठी के लिए आग्रह करना कोई गलत बात नहीं है। राज्य सरकार भी चाहती है कि मराठी भाषा में ज्यादा से ज्यादा काम हो लेकिन इसको लेकर कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इस बीच प्रदेश भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडेय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात तक मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर भारतीयों पर किए जा रहे हमले के मामले में कार्रवाई की मांग की है।

फिर प्रांतवाद भाषावाद की राजनीति पर लौटी मनसे, निशाने पर गरीब उत्तर भारतीय

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में खाता न खुलने के बाद अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) एक बार फिर प्रांत और भाषावाद की राजनीति पर उतर आई है। मराठी न बोलने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस मामले में सरकार की लचर भूमिका को लेकर आम उत्तर भारतीय सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहा जबकि सत्ताधारी दल के उत्तर भारतीय नेता चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि मनसे की भाषा राजनीति को आगामी महानगरपालिका चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।

Created On :   2 April 2025 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story