- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मौसम - गर्मी से निपटने मुंबई सहित...
Mumbai New: मौसम - गर्मी से निपटने मुंबई सहित नौ शहरों के सरकारी विभागों में तालमेल की कमी

- एसएफसी ने अगस्त, 2024 से जनवरी, 2025 के बीच किया अध्ययन
- अन्य आपदाओं के मुकाबले गर्मी को कम अहमियत
Mumbai News. मोफीद खान। मुंबई सहित देश के कई शहरों में गर्मी कहर बरपा रही है। तेज धूप और उमस इंसानों को ही नहीं पशु-परिंदों को भी साल रही है। दुनिया में बढ़ती गर्मी के संदर्भ में देश के नौ शहरों में शोध संस्था सस्टेुनेबल फ्यूचर्स कोलैबोरेटिव (एसएफसी) ने अगस्त, 2024 से जनवरी 2025 के बीच अध्ययन किया। इसमें खुलासा हुआ है कि मुंबई, दिल्ली समेत देश के नौ शहरों के सरकारी विभागों के बीच गर्मी से बचाव के लिए आपसी तालमेल की कमी है। रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि अन्य आपदाओं के मुकाबले सरकारी विभाग गर्मी को कम अहमियत देते हैं। यह अध्ययन मुंबई, दिल्ली, सूरत, बेंगलुरू, फरीदाबाद, ग्वाटलियर, कोटा, लुधियाना और मेरठ में किया गया।
इन विभागों से बातचीत से की गई
अध्ययनकर्ताओं ने आपदा विभाग, जिला प्रशासन, शहरी विकास और नियोजन प्राधिकरण, अस्पताल प्रशासन, श्रम विभाग, वन विभाग, जल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की। इससे पता चला कि सरकारी विभागों में आपसी तालमेल वांछित स्तर से 26 प्रतिशत कम है। सरकारी विभाग गर्मी को बड़ी समस्या नहीं मानते। शहरी विकास और नियोजन प्राधिकरण ने सरकारी विभागों में आपसी तालमेल की कमी की बात सबसे अधिक बार दोहराई है।
अल्पकालिक उपायों पर ही ध्यान
अध्ययन के मुताबिक गर्मी और लू से निपटने के लिए उक्त शहरों में अल्पकालिक उपायों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। इसमें पता चला कि गर्मी से बचाव के लिए 9 शहरों ने लोगों को सजग किया और ओआरएस का इंतजाम किया। आठ शहरों ने अस्पताल में ठंडे वार्ड-कूलिंग सेंटर बनाए। चार शहरों ने सार्वजनिक स्थान पर पेयजल की व्यवस्था की। सात शहरों ने टैंकर के जरिए जलापूर्ति की, 5 शहरों ने सार्वजिनक स्थानों पर शेड बनवाए, 4 शहरों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया, 3 शहरों में ऑफिस का समय बदला, 4 शहरों में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया।
क्या कहते हैं अध्ययनकर्ता
रिपोर्ट के सह-लेखक ईशान कुकरेती ने कहा कि दुनिया में गर्मी बढ़ रही है। गर्मी से बचाव के लिए फौरी तौर पर दीर्घकालिक उपायों पर ध्यान देने की जरूरत है, तभी हम मौसमी जोखिम का मुकाबला कर सकते हैं और प्रभावित की मदद कर सकते हैं।
Created On :   18 March 2025 9:39 PM IST