हड़कंप: बेल्जियम से मिली मुकेश अंबानी को धमकी, पुलिस ने वीपीएन कंपनी से मांगी मदद

बेल्जियम से मिली मुकेश अंबानी को धमकी, पुलिस ने वीपीएन कंपनी से मांगी मदद
  • आरोपी तक पहुंचने की कवायद
  • पुलिस ने वीपीएन कंपनी से मांगी मदद
  • मुकेश अंबानी को धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के मुखिया मुकेश अंबानी को रंगदारी के लिए कथित तौर पर बेल्जियम से ईमेल पर धमकी मिली है। शादाबखान@मेलफेंस.कॉम (shadabkhan@mailfence.com) से आरोपी बीते पांच दिन में तीन बार रंगदारी नहीं मिलने पर अंबानी को जान से मारने की धमकी दे चुका है। आरोपी ने पहली बार 20 करोड़, दूसरी बार, 200 करोड़ और तीसरी बार 400 करोड़ रुपए की रंगदारी मांग चुका है। मामले की जांच गामदेवी पुलिस के अलावा हफ्ता विरोधी पथक और साइबर सेल कर रही है। मुंबई पुलिस ने वीपीएन कंपनी से इंटरपोल के माध्यम से मदद मांगी है ताकि बेल्जियम से आ रहे मेल का आईपी एड्रेस ट्रेस कर आरोपी तक पहुंच सके। पुलिस को शक है कि आरोपी किसी दूसरे देश में बैठ कर मेल भेज रहा है और वीपीएन का इस्तेमाल कर बेल्जियम का लोकेशन दिखा कर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पिछले साल 29 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अंबानी को जेड+ श्रेणी की सुरक्षा दी थी। इसके लिए अंबानी हर महीने 40 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान करते हैं।

Created On :   31 Oct 2023 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story