चेतावनी: मुंबई के टोल नाकों पर सरकार के समानांतर कैमरे लगाएगी मनसे

मुंबई के टोल नाकों पर सरकार के समानांतर कैमरे लगाएगी मनसे
  • प्रदेश के मंत्री भुसे ने की राज से मुलाकात
  • विपक्ष का आरोप, राज के घर से चल रही प्रदेश सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की ओर से मुंबई के प्रवेश द्वार (एंट्री पॉईंट) के टोल नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों की गिनती करने को लेकर वीडियोग्राफी के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। इसके समानांतर मनसे भी अपने अलग से कैमरे लगाएगी। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को राज ने अपने आवास शिवतीर्थ पर टोल के मुद्दे पर प्रदेश के एमएसआरडीसी मंत्री दादाजी भुसे के साथ बैठक की।

प्रदेश सरकार के मंत्री भुसे के राज के निजी आवास पर जाकर बैठक करने को लेकर विपक्ष ने तीखी आलोचना की है। दूसरी ओर बैठक के बाद राज ने कहा कि मंत्री भुसे ने मुंबई के टोल नाकों पर अगले 15 दिनों तक वाहनों की गिनती के लिए कैमरे लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही टोल नाकों पर मनसे की ओर से भी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे पता चल सकेगा कि मुंबई के टोल नाकों पर कितने वाहनों की आवाजाही हो रही है।

राज की बात

- टोल नाकों की निगरानी के लिए मंत्रालय में अलग से कक्ष

- वाहन चालकों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

- मुंबई के टोल नाकों के बढ़ाए गए टोल टैक्स रद्द करें

- पीली लाइन के बाहर ट्राफिक होने पर टोल बगैर वाहन छोड़ें

सीएम का आश्वासन

राज ठाकरे ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में पीडब्ल्यूडी के 29 और एमएसआरडीसी के 15 पुराने टोल नाकों को बंद करने के लिए एक महीने में फैसला लेने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मनसे ने मुंबई एंट्री पॉईंट, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाइवे और बांद्रा-वरली सी लिंक का कैग से ऑडिट कराने की मांग की है।

‘सरकार आपके द्वार’ है नारा: राज

मंत्री भुसे के साथ अपने आवास पर बैठक करने को लेकर राज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकार आपके द्वार का नारा दिया है। मैं मंत्री भुसे को काफी सालों से जानता हूं। वह सीधे और सज्जन व्यक्ति हैं। इसलिए मुझे आशा है कि उनके द्वारा दिए गए आश्वासन पूरे होंगे।

राज के घर से समानांतर सरकार: अतुल लोंढे

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने मंत्री भुसे के राज के निजी आवास पर जाकर बैठ लेने को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसान और बेरोजगार, सरकार के द्वार पर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन सरकार, मनसे के द्वार पर पहुंच गई है। राज के घर पर जाकर भुसे के बैठक करने का मतलब है कि उनके घर से समानांतर सरकार चल रही है।

Created On :   13 Oct 2023 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story