- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई की आबोहवा को साफ करेगी मिस्ट...
प्रदूषण होगा कम: मुंबई की आबोहवा को साफ करेगी मिस्ट स्प्रे मशीन, सड़कों पर उतारा
- 80 से 100 मीटर की ऊंचाई तक फेंकती है पानी की बूंदें
- ज्यादा आवाजाही वाली जगहों पर रहेगा फोकस
- यह बूंदें प्रदूषण कणों को पकड़ती हैं और हवा साफ करने का काम करती हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मनपा एक्शन मोड़ पर आ गई है। शहरों में धूल से होनेवाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मनपा ने अपने मिस्ट स्प्रे मशीन वाहनों को सड़कों पर उतार दिया है। इस मशीन के जरिए शहरों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि धूल को नियंत्रित कर वायु प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सके।मुंबई शहर और उपनगरों में सुबह के समय वायु की स्थिति बद से बदतर हो जा रही है। इसे देखते हुए मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बीते दिनों शहर और उपनगरों में चल रहे इमारतों के निर्माण कार्य को लेकर सभी भवन निर्माताओं और सरकारी ठेकेदारों को गाइड लाइन्स जारी की थी। जिसका पालन न करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी। इस गाइडलाइन्स के बाद मनपा प्रशासन स्वयं सड़कों पर होनेवाले धूल को नियंत्रित करने के लिए अपनी पुरानी मिस्ट स्प्रे मशीन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
80 से 100 मीटर की ऊंचाई तक पानी की बौछार
अतिरिक्त मनपा आयुक्त डॉ. सुधाकर शिंदे ने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह मशीन मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि छह मिस्ट स्प्रे मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी खासियत यह है कि यह 80 से 100 मीटर की ऊंचाई तक हवा में पानी की छोटी-छोटी बूंदें फेंकती हैं। यह बूंदें प्रदूषण कणों को पकड़ती हैं और हवा साफ करने का काम करती हैं।
ज्यादा फोकस प्रदूषण प्रभावित क्षेत्रों पर
अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल छह मशीनें का इस्तेमाल हो रहा है। रविवार को वरली सी-फेस, गिरगांव चौपाटी, बधवार पार्क, हाजी अली, पेडर रोड, नरीमन पॉइंट, फैशन स्ट्रीट और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर इलाके में इस मशीन के जरिये हवा साफ करने का काम किया गया। इन मशीनों को उन इलाकों में लगाया जाएगा जहां वाहनों की आवाजाही ज्यादा है। यदि मशीनें कणों को पकड़ने में सफल होती हैं, अच्छा परिणाम देती हैं, तो इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
Created On :   22 Oct 2023 8:40 PM IST