अजित के निर्देश: नांदेड़-यवतमाल सहित पांच हवाई अड्डों को कब्जे में ले एमआईडीसी

नांदेड़-यवतमाल सहित पांच हवाई अड्डों को कब्जे में ले एमआईडीसी
  • पांच हवाई अड्डों को कब्जे में ले एमआईडीसी
  • नांदेड़-यवतमाल शामिल
  • उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिए निर्देश
  • 14 सालों से हवाई सेवाएं शुरू नहीं कर पाई हैं निजी कंपनियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एमआईडीसी को राज्य के पांच हवाईअड्डों को निजी कंपनियों से कब्जे में लेने के निर्देश दिए हैं। इसमें नांदेड़, लातूर, धाराशिव, यवतमाल और बारामती हवाई अड्डे का समावेश है। 14 साल बीतने के बावजूद निजी कंपनियां पांचों हवाई अड्डे पर विमान सेवाएं शुरू नहीं कर पाई हैं। इससे इन हवाई अड्डों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। बुधवार को मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री ने एमआईडीसी के जरिए विकसित हवाई अड्डों की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। पहले एमआईडीसी ने पांचों हवाई अड्डे पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया था। लेकिन इन पांचों हवाई अड्डों पर विमान सेवा शुरू करने के लिए इसको निजी कंपनियों को साल 2009 में हस्तांतरित कर दिया। मगर 14 साल बीतने के बावजूद कहीं पर भी विमान सेवा शुरू नहीं हो पाई है। इसके मद्देनजर उपमुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) को निजी कंपनियों से तत्काल कब्जा हासिल करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन सेवाएं का विकास करते समय छोटे शहरों में हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। राज्य के महानगरों का भार कम करने के लिए छोटे शहरों में हवाई सेवाएं शुरू होनी चाहिए। हवाई अड्डों पर नाईट लैंडिंग सुविधा भी शुरू की जानी चाहिए।


Created On :   27 Sept 2023 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story