मुंबई: कॉसमॉस बैंक में एसडीसी (मुंबई) बैंक का विलय

कॉसमॉस बैंक में एसडीसी (मुंबई) बैंक का विलय
  • आरबीआई की अनुमति
  • अब तक कॉसमॉस में 18 छोटे बैंकों का विलय

डिजिटल डेस्क, मुंबई. द कॉसमॉस सहकारी बैंक में मंगलवार को साहेबराव देशमुख सहकारी बैंक (एसडीसी बैंक) का विलय हो गया। एसडीसी की सभी 11 शाखाएं (मुंबई में 10 और सातारा में 1) आज से कॉसमॉस बैंक की शाखा के रूप में ग्राहकों को सेवा देने लगीं। कॉसमॉस बैंक के चेयरमैन सीए मिलिंद काले ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विलय से जमाकर्ताओं की 143.40 करोड़ रुपए की जमा राशि सुरक्षित हो गई है। द साहेबराव देशमुख सहकारी बैंक का कुल कारोबार 227.54 करोड़ रुपए है। कॉसमॉस बैंक में एसडीसी बैंक के विलय को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। काले ने बताया कि कॉसमॉस बैंक में अब तक कुल 18 छोटे बैंकों का विलय हो चुका है। कॉसमॉस बैंक का वित्तीय आधार मजबूत है। बैंक का कुल कारोबार 31,660 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कॉसमॉस बैंक ने 151 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

Created On :   26 Sept 2023 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story