- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नायर कैंसर अस्पताल के लिए लोगों को...
Mumbai News: नायर कैंसर अस्पताल के लिए लोगों को करना होगा दो साल का इंतजार, एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं
- एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी सभी सुविधाएं
- कैंसर पीड़ितों को किफायती इलाज मुहैया कराने के लिए मुंबई महानगरपालिका की पहल
- अगले साल 12.8 फीसदी बढ़ जाएंगे कैंसर के मरीज
Mumbai News : यहां इलाज के लिए आनेवाले कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मुंबई मनपा ने नायर अस्पताल में कैंसर उपचार उपलब्ध करने के लिए एक 10 मंजिला सुसज्जित इमारत का निर्माण करने का निर्णय लिया था। लेकिन इस सुविधा के लिए लोगों को दो साल का इंतजार और करना होगा। इस 10 मंजिला इमारत में से अभी सिर्फ 5 मंजिला बनकर ही तैयार हो पाई है। महानगरपालिका ने कैंसर से पीड़ित साधारण आमदनी वालेमरीजों को किफायती इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नायर अस्पताल परिसर में 10 मंजिला कैंसर अस्पताल बनाने का निर्णय लिया था। मनपा प्रशासन ने करीब डेढ़ साल पहले इस कैंसर अस्पताल का निर्माण शुरू किया था। फिलहाल अभी तक 5 मंजिलों का निर्माण किया गया है। नायर अस्पताल के डीन डॉ. शैलेश मोहिते ने बताया कि चार साल में इस अस्पताल का निर्माण किया जाना है। फिलहाल अभी दो साल का समय है और तय समयावधि में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य है।
25 से 30 करोड़ होंगे खर्च
अस्पताल में एडवांस रेडियोथेरेपी यूनिट, एडवांस न्यूक्लियर मेडिसिन, पेट स्कैन, कैंसर रोगियों के लिए पैथोलॉजी, चिकित्सा और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी होगी। इस योजना पर मनपा 25 से 30 करोड़ रुपए खर्च करेगा। अस्पताल 50 से 60 बेड का होगा, जिसमें डे केयर सेंटर की भी सुविधा होगी। डे केयर सेंटर कैंसर रोगियों के लिए रेडियो थेरेपी और कीमोथेरेपी सुविधाएं प्रदान करेगा। इसमें 10 से 12 डॉक्टरों की टीम काम करेगी।
अगले साल 12.8 फीसदी बढ़ जाएंगे कैंसर के मरीज
टाटा मेमोरियल अस्पताल एक्ट्रेक के निदेशक डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि देश में कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम रिपोर्ट 2020 के अनुसार, 2020 की तुलना में 2025 तक कैंसर रोगियों में 12.8 प्रतिशत की वृद्धि होगी। टाटा मेमोरियल सेंटर में हर साल लगभग 50,000 से 60,000 कैंसर रोगी पंजीकृत होते हैं।
Created On :   28 Nov 2024 5:56 PM IST