15 मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्कों में महाराष्ट्र के 4, मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने अच्छी सड़कें जरूरी - गडकरी

15 मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्कों में महाराष्ट्र के 4, मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने अच्छी सड़कें जरूरी - गडकरी
  • 35 मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) का विकास चिन्हित
  • 15 मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्कों में महाराष्ट्र के 4
  • अच्छी सड़कें हैं जरूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘लॉजिस्टिक दक्षता’ उपलब्ध कराने के लिए भारतमाला परियोजना के हिस्से के रूप में विकसित किए जाने वाले 35 मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के विकास को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतमाला परियोजना -1 तहत विकास के लिए 15 मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्कों को प्राथमिकता दी गई है। प्राथमिकता वाले इन 15 मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्कों में से चार महाराष्ट्र में हैं।

नितीन गडकरी ने गुरूवार को लोकसभा में बताया कि जिन जगहों पर प्राथमिकता वाले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना होनी है, उनमें नागपुर, मुंबई, पुणे, नासिक, इंदौर, विशाखापत्तनम, अनंतपुर, जोगीघोपा, पटना, दिल्ली, जम्मू, बंगलुरू, चेन्नई, कोयंबटूर और हैदराबाद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाॅजिस्टिक क्षमता बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में 372 किलोमीटर सहित देश में 2,078 किलोमीटर पत्तन संपर्कता सड़कों के विकास का कार्य शुरू किया है। गडकरी ने बताया कि आने वाले समय में भारत को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों का निर्माण किया गया है।

इनमें भारतमाला परियोजना चरण -1 के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजनाओं के शेष कार्यों सहित 34,800 किलोमीटर के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, पहुंच नियंत्रित राजमार्ग और राष्ट्रीय गलियारा क्षमता सुधार परियोजनाओं के साथ ही आर्थिक गलियारे, अंतर गलियारा और फीडर सड़कें, सीमा और अंतर्राष्ट्रीय संपर्कता सड़कें, तटीय और पतन संपर्कता सड़कें शामिल हैं।

Created On :   10 Aug 2023 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story