संवैधानिक निकाय: महाराष्ट्र बार एसोसिएशन ने एनसीबीसी में दायर की याचिका

महाराष्ट्र बार एसोसिएशन ने एनसीबीसी में दायर की याचिका
  • संवैधानिक निकाय पहुंचा मामला
  • मराठाओं को ओबीसी में शामिल करने का मसला
  • एनसीबीसी में दायर की याचिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र में मराठाओं को आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार जहां कुनबी दस्तावेज जारी करने के प्रयास में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्तर पर भी इस मुद्दे को लेकर कदम उठाए जा रहे है। गुरुवार को मराठाओं को ओबीसी में शामिल करने की मांग वाली एक याचिका राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में दाखिल की गई। यह याचिका महाराष्ट्र बार एसोसिएशन द्वारा दायर की गई है।

अधिवक्ता डॉ राजसाहेब पाटील ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर से मुलाकात कर याचिका के बारे में जानकारी दी और मराठाओं को आरक्षण दिलाने के लिए आयोग द्वारा जल्द आवश्यक कदम उठाए जाने का आग्रह किया। पाटील ने कहा कि अध्यक्ष ने इस मामले के समाधान को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के बारे में आश्वस्त किया है और इस याचिका पर जल्द सुनवाई की बात कहीं है।

इससे पहले महाराष्ट्र बार एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री कार्यालय में भी यह लोक शिकायत याचिका दायर की है। एसोसिएशन की याचिका का संज्ञान लेते हुए पीएमओ ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस पर जवाब मांगा है।

Created On :   14 Dec 2023 2:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story