विरार-सूरत के बीच ट्रैक तैयार: अगले साल मार्च तक आएगी लंबी नाक वाली वंदे मेट्रो

अगले साल मार्च तक आएगी लंबी नाक वाली वंदे मेट्रो
  • मुंबई से सूरत के बीच चलाने की योजना
  • 160 किमी प्रति घंटा होगी स्पीड

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सुजीत गुप्ता। देश में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के बाद भारतीय रेल अब वंदे मेट्रो (मेमू) ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रही है। इस कड़ी में अगले साल मार्च में लंबी नाक वाली वंदे मेट्रो आ सकती है। पहली वंदे मेट्रो ट्रेन मुंबई और सूरत के बीच चलाने की योजना है। इसकी रफ्तार 160 किलोमीटर (किमी) प्रति घंटा होगी। पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार मुंबई-सूरत के बीच रेलवे ट्रैक हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए लगभग तैयार हो चुका है।

सूत्रों के अनुसार वंदे मेट्रो 8 कोच की होगी। जरूरत पड़ने पर इसमें 16 कोच जोड़े जा सकते हैं। किराए की दर किफायती होगी। मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस के मुकाबले वंदे मेट्रो कोच के अंदर कई बदलाव होंगे। स्पीड बढ़ाने के लिए वंदे मेट्रो की नाक लंबी बनाई जाएगी।

विरार-सूरत के बीच ट्रैक तैयार

अधिकारी ने बताया कि विरार-सूरत के बीच मिशन रफ्तार के तहत रेलवे ट्रैक-सिस्टम अपग्रेड करने का काम पूरा हो चुका है। लगभग 207 किमी लंबे इस रूट पर 160 किमी प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चलाई जा सकती है।

इन मार्गों पर इस स्पीड में दौड़ेगी वंदे मेट्रो

मुंबई सेंट्रल से बोरीवली स्पीड 100 किमी प्रति घंटा

बोरीवली से विरार स्पीड 110 किमी प्रति घंटा

विरार से सूरत स्पीड 160 किमी प्रति घंटा

-वंदे मेट्रो 100 किमी से कम दूरी वाले शहरों के बीच चलेगी

-यह ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की कम दूरी वाली वर्जन होगी

-आईसीएफ में तैयार हो रही है वंदे मेट्रो

Created On :   20 Dec 2023 4:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story