चूना: साली के बेटे को खेलने के लिए मोबाइल देना पड़ा महंगा, एकाउंट खाली

साली के बेटे को खेलने के लिए मोबाइल देना पड़ा महंगा, एकाउंट खाली
  • साली के बेटे ने किया एकाउंट खाली
  • साली के बेटे ने किया एकाउंट खाली
  • 5 महीने में लगी 24 लाख की चपत

डिजिटल डेस्क, मुंबई, अखिलेश तिवारी। चेंबूर में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी बजरंग वंजारी को अपना मोबाइल फोन अपने 6 साल के बेटे को देना महंगा साबित हुआ। उनके बेटे के मोबाइल पर गेम खेलने का फायदा रिश्तेदारों ने उठाया और धीरे-धीरे उनके खाते से 24,64,111/- रुपए ट्रांसफर कर लिया। इस बारे में जब बजरंग को पता चला, तब उन्होंने तिलक नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। बजरंग वंजारी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनके पेंशन एकाउंट, ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पर बीएसएनएल का जो नंबर पंजीकृत है, वह उसी मोबाइल पर है, जिस पर उनका बेटा गेम खेलता था।

वंजारी की ससुराल के लोगों का उनके घर आना-जाना ज्यादा रहता था। आरोप है कि उनकी साली का बेटा सौरभ और उसकी बीवी वैष्णवी सौरभ बोकारे पिछले पांच महीने में जब भी आते थे, वे वंजारी के बेटे के गेम खेलने के दौरान मोबाइल से पैसे अपने विभिन्न एकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे। धीरे-धीरे यह रकम 24 लाख 64 हजार 111 रुपए तक पहुंच गई। तब अचानक बजरंग के पता चली।

पुलिस थाने पहुंचा मामला

बजरंग वंजारी को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी होते ही उन्होंने तिलक नगर पुलिस में मामला दर्ज कराया है। जिसमें उनकी साली का बेटा सौरभ विलास और उसकी बीवी वैष्णवी बोकारे का नाम है।

Created On :   17 Dec 2023 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story