गडकरी: मैं किसी को चायपानी नहीं पिलाऊंगा, लक्ष्मी दर्शन नहीं कराऊंगा

मैं किसी को चायपानी नहीं पिलाऊंगा, लक्ष्मी दर्शन नहीं कराऊंगा
  • न खाऊंगा न खाने दूंगा
  • गडकरी बोले - मैं किसी को चायपानी नहीं पिलाऊंगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि मैं साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार के लिए नहीं जाऊंगा। जिसको वोट देना होगा, वो मुझे वोट देगा। शुक्रवार को गडकरी ने वाशिम में राष्ट्रीय महामार्ग-161 से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

न खाऊंगा न खाने दूंगा

इस मौके पर गडकरी ने कहा कि मैंने तय किया है कि अबकी बार लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पोस्टर और बैनर नहीं लगाऊंगा। मैं किसी को चायपानी नहीं पिलाऊंगा। मैं लक्ष्मी दर्शन नहीं कराऊंगा। किसी को माल-पानी नहीं दूंगा। किसी को देशी और विदेशी (शराब) भी नहीं मिलेगी। गडकरी ने कहा कि यदि दोबारा निर्वाचित हुआ तो विश्वास दिलाता हूं कि मैं इमानदारी से सेवा करूंगा। मैं भ्रष्टाचार नहीं करूंगा और किसी भ्रष्टाचार नहीं करने दूंगा।

ठेकेदार को बुलडोजर के नीचे डाल दूंगा

इस दौरान गडकरी ने राष्ट्रीय महामार्ग का निर्माण करने वाले ठेकेदारों को चेताया। उन्होंने कहा कि सड़क पर दरार पड़ी तो ठेकेदार को बुलडोजर के नीचे डाल दूंगा। गडकरी ने कहा कि मैंने 50 लाख करोड़ रुपए का ठेका दिया है। लेकिन एक भी ठेकेदार को ठेके के लिए मेरे घर पर आने की जरूरत नहीं पड़ी। इसके साथ गडकरी ने कहा कि विधायक और सांसद ठेकेदारों को परेशान न करें। ठेकेदारों से निपटने के लिए मैं सक्षम हूं।

Created On :   29 Sept 2023 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story