अटकलों पर विराम: मुझे हर चुनाव में कहीं न कहीं से खड़ा कर दिया जाता है- माधुरी दीक्षित

मुझे हर चुनाव में कहीं न कहीं से खड़ा कर दिया जाता है- माधुरी दीक्षित
  • अभिनेत्री ने राजनीति में आने की अटकलों पर लगाया विराम
  • माधुरी दीक्षित का बयान
  • हर चुनाव में कहीं न कहीं से खड़ा कर दिया जाता है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने खुद के राजनीति में आने और लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं को बेबुनियाद बताया है। माधुरी ने एक मराठी न्यूज चैनल के टॉक शो में कहा गया कि जब भी चुनाव आता हैं, मुझे कहीं न कहीं से चुनाव लड़ने के लिए खड़ा कर दिया जाता है।

अभिनेत्री ने कहा कि "चुनाव लड़ना मेरी बकेट लिस्ट नहीं है। हर चुनाव के दौरान मुझे कहीं न कहीं से खड़ा कर दिया जाता है। लेकिन राजनीति मेरा जुनून नहीं है। फिल्म "पंचक' 2024 की मेरी बकेट लिस्ट में शामिल है। अगर यह फिल्म सफल होती है, तो यह मुझे और फिल्में करने के लिए प्रेरित करेगी। मैं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करना चाहता हूं। माधुरी इस मराठी फिल्म की निर्माता हैं।

राजनीति हमारे बस की बात नहीं: डॉ. श्री राम नेने

इस दौरान माधुरी के पति डा श्री राम नेने ने कहा, "रोल मॉडल समाज को दिशा देते हैं। अगर समाज में अच्छे सुधार होंगे तो भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। हमारे देश के लोग बहुत बुद्धिमान हैं। राजनीति के अलावा हर क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है। राजनीति हमारे बस की बात नहीं है।

माधुरी दीक्षित के राजनीति में आने की चर्चा कई बार हो चुकी है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी चर्चा थी कि अभिनेत्री पुणे से चुनाव लड़ेंगी। माधुरी के इस बयान से साफ हो गया है कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आएंगी। पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा तेज थी कि माधुरी भाजपा के टिकट पर मुंबई की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।

Created On :   27 Dec 2023 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story