- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 7 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में हड्डी...
धोखाधड़ी: 7 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में हड्डी फिल्म का निर्माता संजय शाह
- अभिनेता विवेक ओबेरॉय से हड्डी फिल्म के निर्माण में धोखाधड़ी का आरोप
- एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई. अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने मंगलवार को अभिनेता विवेक ओबरॉय के साथ धोखाधड़ी के आरोपी फिल्म हड्डी के कथित निर्माता संजय शाह 7 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एमआईडीसी पुलिस ने रविवार की रात को शाह को गिरफ्तार किया था।
परिमंडल-10 के पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे ने बताया कि अदालत ने संजय शाह को 7 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है। उससे अभिनेता विवेक ओबरॉय के साथ धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों से पूछताछ की है। मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
ओबरॉय ने इस साल 19 जुलाई को अपनी कंपनी आनंदिता एंटरटेनमेंट एलएलपी के पार्टनर रहे संजय शाह, नंदिता शाह और राधिका नंदा पर फिल्म निर्माण को लेकर धोखाधड़ी की एफआईआर एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। शाह पर आरोप है कि विवेक ओबेरॉय के साथ शाह समेत चारो आरोपी मिलकर इंटरटेनमेंट कंपनी आनंदिता एंटरटेनमेंट एलएलपी के अंतर्गत गुन्शे नामक फिल्म का निर्माण करने वाले थे। इसके लिए 31 जनवरी 2017 में उनका आपस में एग्रीमेंट हुआ था। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी थी।
नवंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच ओबरॉय के साथ उनके तीन पार्टनर संजय शाह, नंदिता शाह और राधिका नंदा का कंपनी के पैसे को पर्सनल इस्तेमाल को लेकर विवाद हुआ। ओबेरॉय के तीनों पार्टनर ने उन्हें बिना बताए जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड से के साथ पार्टनरशिप करके फिल्म की शूटिंग की और फिल्म का नाम हड्डी रख लिया। जबकि गुन्शे फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार का नाम हड्डी था। यह फिल्म ओटीपी पर रिलीज हो चुकी है। शाह समेत चारो आरोपियों ने ओबेराय के साथ डेढ़ से दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। ओबेराय ने वकील प्रेरक चौधरी के जरिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर किया है। मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होने वाली है।
Created On :   3 Oct 2023 9:39 PM IST