नए कृषि कानून का प्रस्ताव तैयार: नकली बीज और खाद बनाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी में सरकार

नकली बीज और खाद बनाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी में सरकार
  • नए कृषि कानून का प्रस्ताव तैयार
  • नकली बीज और खाद बनाने वालों पर नकेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार किसानों को धोखा देने वालों और कृषि उत्पादों को बेचने वाले विक्रेताओं को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए नया कृषि कानून लाने जा रही है। जिसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसी को लेकर कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने बुधवार को कृषि विक्रेता संगठनों के प्रतिनिधियों से मंत्रालय में बैठक की। जिसमें सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटील, विधायक दिलीपराव बनकर और कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

धनंजय मुंडे ने बैठक के बाद कहा कि नया प्रस्तावित कानून सभी किसानों के लिए फायदेमंद है। इस अधिनियम के तहत किसानों के साथ होने वाली किसी भी धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा। इसके अलावा नकली खाद और नकली बीज के मामले में भी निर्माता कंपनियों पर कार्रवाई की जा सकेगी। मुंडे ने कहा कि क्योंकि इसमें खाद और दबा विक्रेताओं को गवाह बनाया जाएगा इसलिए उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कानून के बनने से पड़ोसी राज्यों में नकली बीज की बिक्री पर भी रोक लग सकेगी।

Created On :   22 Nov 2023 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story