- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चार सीटों पर चुनाव टला, 15 जून के...
चुनाव आयोग: चार सीटों पर चुनाव टला, 15 जून के बाद होगा, हाईकोर्ट में जमा किया हलफनामा
- विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक कोटे की कुल चार सीटों का मामला
- चुनाव आयोग ने अदालत में जमा किया हलफनामा
डिजिटल डेस्क, मुंबई. विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक कोटे की कुल चार सीटों (एमएलसी) पर 10 जून को होने वाला चुनाव टल गया है। इन सीटों पर चुनाव कब होगा, चुनाव आयोग ने नई तारीख का ऐलान नहीं किया है। गर्मी की छुट्टी के चलते शिक्षक संगठनों ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से चुनाव की तारीख को टालने की मांग की थी। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख को टाल दिया है।
विधान परिषद की मुंबई शिक्षक सीट से लोकभारती के सदस्य कपिल पाटील, नाशिक शिक्षक सीट से निर्दलीय सदस्य किशोर दराडे, मुंबई स्नातक सीट से शिवसेना (उद्धव) सदस्य विलास पोतनीस और कोंकण स्नातक सीट से भाजपा सदस्य निरंजन डावखरे का कार्यकाल 7 जुलाई, 2024 को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने अदालत को हलफनामा के जरिए बताया कि एमएलसी की उक्त 4 सीट पर चुनाव 15 जून के बाद होगा।
मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति संदीप वी. मार्ने और न्यायमूर्ति डॉ. नीला केदार गोखले की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष हुई। सुभाष किसन मोरे की ओर से वकील सचिन पुंडे ने याचिका लगाई थी। इस पर कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा था।
Created On :   14 May 2024 8:50 PM IST