शासनादेश: राज्य के 15 जिलों की 40 तहसीलों में सूखा घोषित, तहसीलों को मिलेंगी 8 प्रकार की सुविधाएं

राज्य के 15 जिलों की 40 तहसीलों में सूखा घोषित, तहसीलों को मिलेंगी 8 प्रकार की सुविधाएं
  • राज्य मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
  • मदद के लिए सरकार ने जारी किया शासनादेश
  • 40 तहसीलों में सूखा घोषित

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश सरकार ने जालना, छत्रपति संभाजीनगर, नाशिक सहित 15 जिलों की 40 तहसीलों में सूखा घोषित किया है। जिसमें से राज्य की 24 तहसीलों में गंभीर स्वरूप का सूखा घोषित किया गया है। जबकि 16 तहसीलों में मध्यम स्वरूप का सूखा पड़ा है। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने खरीफ फसल सीजन के पहले चरण के 40 तहसीलों में सूखा घोषित करने को मंजूरी दी है। इसके बाद देर शाम को राजस्व विभाग ने सूखा प्रभावित तहसीलों में मदद के लिए शासनादेश भी जारी किया है। इससे सूखा प्रभावित तहसीलों के लोगों को कुल 8 प्रकार की मदद और रियायत मिल सकेगी। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। सूखा घोषित किए गए तहसीलों में किसानों का फसल कर्ज पुनर्गठन किया जाएगा। किसानों के खेती से जुड़े कर्ज वसूली पर रोक रहेगी। जमीन राजस्व में छूट दी जाएगी। कृषि पंपों के चालू बिजली बिल में 33.5 प्रतिशत छूट दी जाएगी। किसानों के कृषि पंपों का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। स्कूल व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में माफी मिल सकेगी। मनरेगा के तहत कामों के लिए नियमों में शिथिलता दी जाएगी। आवश्यकता के अनुसार पीने के पानी के लिए टैंकरों का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा फलबाग और बगायती फसलों का 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर पंजनामा किया जाएगा। सरकार ने कहा है कि शासनादेश के जरिए 40 तहसीलों में सूखा घोषित करने के लिए प्रशासकीय मंजूरी दी गई है। जबकि निधि वितरण के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।

कम बारिश वाले शेष तहसीलों में बाद में मिलेगी मदद

दूसरी ओर मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार राज्य सरकार सूखा की स्थिति में आवश्यक मदद के लिए केंद्र सरकार से आग्रह भी करेगी। जबकि राज्य में सूखा घोषित किए गए 40 के अलावा शेष तहसीलों के जिन मंडलों में कम बारिश हुई है ऐसे इलाकों की तहसीलों में राहत देने के बारे में उचित फैसला लेने के लिए राज्य के मदद व पुनर्वसन मंत्री अनिल पाटील की अध्यक्षता वाली राज्य मंत्रिमंडल की उपसमिति जल्द फैसला लेगी। इस बारे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने निर्देश दिए हैं। जिसके बाद दूसरे चरण में मदद के लिए सरकार फैसला लेगी। इस बीच राज्य में इस साल औसतन 13.4 प्रतिशत बारिश कम हुई है। इस कारण रबी फसलों की बुवाई धीमी गति से शुरू है।

इन जिलों की तहसीलों में पड़ा है सूखा

सरकार ने नंदूरबार, धुलिया, जलगांव, बुलढाणा, जालना, छत्रपति संभाजीनगर, नाशिक, बीड़, लातूर, धाराशिव, पुणे, सातारा, कोल्हापुर, सांगली और सोलापुर की कुल 40 तहसीलों में सूखा घोषित किया है।

गंभीर और मध्यम स्वरूप की सूखा प्रभावित तहसीलें

नंदूरबार- नंदूरबार तहसील

धुलिया - सिंदखेडा तहसील

जलगांव- चालीसगांव तहसील

बुलढाणा- लोणार, बुलढाणा तहसील

जालना - भोकरदन, जालना, बदनापुर, अंबड, मंठा तहसील

छत्रपति संभीजनगर- सोयगाव, छत्रपति संभीजनगर तहसील

नाशिक - येवला, मालेगांव, सिन्नर

बीड़ - अंबेजोगाई, धारुर, वडवनी तहसील

लातूर - रेणापुर तहसील

धाराशिव - लोहारा, धाराशिव तहसील


Created On :   31 Oct 2023 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story