बॉम्बे हाईकोर्ट: 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने के खिलाफ ड्रीम 11 ने याचिका की दाखिल

28 प्रतिशत जीएसटी लगाने के खिलाफ ड्रीम 11 ने याचिका की दाखिल
  • खिलाफ ड्रीम 11 ने याचिका की दाखिल
  • 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने के खिलाफ याचिका
  • वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों द्वारा ई-गेमिंग प्लेटफॉर्म पर जारी किया कारण बताओ नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई. स्पोर्ट्स टेक्नालाजिस कंपनी (ड्रीम11) ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में प्लेटफॉर्म पर लगाए गए दांव पर 28 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने को चुनौती दी गई है। जीएसटी अधिकारियों द्वारा ई-गेमिंग प्लेटफॉर्म पर करोड़ों रुपए कर भरने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

न्यायमूर्ति जी.एस.कुलकर्णी और न्यायमूर्ति जितेंद्र शांतिलाल जैन की खंडपीठ के समक्ष मंगलवार को स्पोर्ट्स टेक्नालाजी कंपनी (ड्रीम11) की ओर से वकील जितेंद्र मिश्रा की दायर याचिका सुनवाई के लिए आई थी। याचिका में दावा किया गया है कि जीएसटी ने स्पोर्ट्स टेक्नालाजिस कंपनी (ड्रीम11) को नोटिस भेजा है, जिसमें 2017 से 2018 के लिए 216 करोड़ 94 लाख रुपए और 2018 से 2019 के लिए 1005 करोड़ 77 लाख रुपए 28 प्रतिशत कर की मांग की गयी है। याचिका में जीएसटी के नोटिस को चुनौती दी है।

याचिकाकर्ता का दावा है कि ऑनलाइन गेमिंग मुख्य रूप से कौशल का खेल है। यह जुआ या सट्टेबाजी के समान नहीं हैं। कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और कैसीनो कारोबार से जुड़ी कंपनियों को 28 फीसदी जीएसटी का भुगतान न करने पर इसी तरह के नोटिस मिले हैं। जीएसटी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते कैसीनो संचालक डेल्टा कॉर्प और उसकी सहायक कंपनियों को 16000 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी भुगतान के लिए नोटिस जारी किया था।




Created On :   3 Oct 2023 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story