शासनादेश: सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, नवंबर के वेतन के साथ मिलेगा बकाया

सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, नवंबर के वेतन के साथ मिलेगा बकाया
  • महंगाई भत्ता बढ़ा
  • नवंबर के वेतन के साथ मिलेगा बकाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया है। इससे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक का बकाया महंगाई भत्ता नवंबर महीने के वेतन के साथ नकदी रूप में दिया जाएगा। गुरूवार को राज्य के वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। राज्य में सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन पाने वाले कर्मियों को यह लाभ मिल सकेगा। सरकार के वित्त विभाग के एक अन्य शासनादेश में 6 वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन पाने वाले कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता 221 प्रतिशत से बढ़ाकर 230 प्रतिशत कर दिया है। इन कर्मचारियों को 1 जुलाई से 31 अक्टूबर का बकाया महंगाई भत्ता नवंबर महीने के वेतन के साथ मिलेगा।

सरकार ने 5 वें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता 412 प्रतिशत से बढ़ाकर 427 प्रतिशत कर दिया है। इन कर्मचारियों को 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक की अवधि का बकाया महंगाई भत्ता नवंबर महीने के वेतन के साथ नकद स्वरूप में प्रदान किया जाएगा।


Created On :   23 Nov 2023 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story