विरोध: सीईटी सेल के पर्सेंटाइल को लेकर विवाद जारी, शिवसेना (उद्धव) नेताओं ने की पारदर्शिता की मांग

सीईटी सेल के पर्सेंटाइल को लेकर विवाद जारी, शिवसेना (उद्धव) नेताओं ने की पारदर्शिता की मांग
  • बुधवार को भी सीईटी सेल कार्यालय शिकायत करने पहुंचे अभिभावक और विद्यार्थी
  • पर्सेंटाइल को लेकर विवाद जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एमएचटी-सीईटी के नतीजों को लेकर अभिभावकों और विद्यार्थियों की नाराजगी खत्म नहीं हो रही है। बुधवार को इस मुद्दे पर एक बार फिर बड़ी संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक पर्सेंटाइल में गड़बड़ी की शिकायत लेकर दक्षिण मुंबई स्थित सीईटी सेल के कार्यालय पहुंचे। वहीं इस मामले में शिवसेना (उद्धव) के प्रदीप सावंत और राजन कोलंबेकर ने सीईटी सेल के कमिश्नर दिलीप सरदेसाई से भी मुलाकात की और उन्हें पत्र देकर पूरे मामले में पारदर्शिता की मांग की। सरदेसाई ने इस दौरान यह समझाने की कोशिश की कि अलग-अलग बैच में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी और सबसे कम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी के औसत के साथ उस बैच के विद्यार्थियों को मिले अंकों के आधार पर पर्सेंटाइल निकाला जाता है।

परीक्षा एकसाथ ली जाएं

शिवसेना (उद्धव) के सावंत का दावा है कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है। सावंत ने मांग की कि सीईटी सेल की परीक्षाएं एक साथ ली जाएं और प्रश्नपत्र भी एक ही रखा जाए। जिससे नतीजों को लेकर विद्यार्थियों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सावंत ने कहा कि पर्सेंटाइल के साथ विद्यार्थियों को कितने नंबर मिले हैं यह भी बताया जाना चाहिए। सावंत ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील से मुलाकात करेंगे। वहीं सीईटी सेल में शिकायत करने पहुंची एक अभिभावक ने कहा कि हमारी शिकायत के बावजूद सीईटी सेल के अधिकारी किसी तरह की गलती मानने को तैयार नहीं हैं वे हमसे शिकायत देकर जाने के लिए कह रहे हैं। हम परेशान हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

सीईटी सेल ने घोषित किए नर्सिंग के नतीजे

नर्सिंग कोर्सेस में प्रवेश के लिए ली गई परीक्षा के नतीजे महाराष्ट्र सीईटी सेल ने बुधवार को घोषित कर दिए। तीन विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं। नागपुर की संगीता साहू, जलगांव की सुजैन शेख और गडचिरोली की प्रियंका बोलिवर ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। कुल 50 हजार 217 विद्यार्थियों ने 28 मई को तीन सत्रों में हुई परीक्षा दी थी, जिनमें 37,524 छात्राएं थीं।

Created On :   19 Jun 2024 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story