साइबर क्राइम: महिला आयोग अध्यक्ष रूपाली चाकणकर पर विवादित पोस्ट, मामला दर्ज

महिला आयोग अध्यक्ष रूपाली चाकणकर पर विवादित पोस्ट, मामला दर्ज
  • एक मनोरोगी समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
  • महिला आयोग अध्यक्ष रूपाली चाकणकर पर विवादित पोस्ट

डिजिटल डेस्क, पुणे. सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट कर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर को बदनाम करने के आरोप में पुणे पुलिस के साइबर थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने मंगलवार को बताया कि जांच में पता चला कि एक आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। आरोपियों में विकास सावंत, जयंत पाटील, रंजीत राजे हट्टीम्बिरे और अमोल के. कुटे शामिल हैं। इस मामले में संतोष बबन बोराटे ने शिकायत दर्ज कराई है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पोकले ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल की जांच के दौरान पता चला कि संदिग्ध पाटील सांगली के धनगरवाडी इलाके में है। साइबर टीम 24 नवंबर को वहां भेजी गई। जांच में पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस ने बयान दर्ज कर पाटील का मोबाइल फोन जब्त कर लिया। चाकणकर की पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए वसंत रमेश उघले (परभणी) और प्रदीप कांसे को नोटिस दिया गया है।

Created On :   5 Dec 2023 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story