- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र की 92 परियोजनाओं में...
लक्ष्य प्राप्ति: महाराष्ट्र की 92 परियोजनाओं में 1432.05 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूरा
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का तीसरे चरण
- 2500 किमी सड़कों के लिए जल्द ही कार्यारंभ आदेश
- 1432.05 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूरा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत महाराष्ट्र में 92 परियोजनाओं के 1432.05 किमी सड़कों का निर्माण काम पूरा हो चुका है। इन सड़कों के निर्माण के लिए 1160 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। जबकि 750 परियोजना के तहत साल 2024-25 तक 4037.61 किमी सड़कों के निर्माण का लक्ष्य है। तीसरे चरण में कुल 5469.66 किमी सड़कों का जाल बिछाया जाना है। प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में तीसरे चरण का काम साल 2019-20 से शुरू है। अभी तक 1432.05 किमी सड़कों का काम पूरा हो गया है। जबकि 412 परियोजना की लगभग 2500 किमी सड़कों के लिए जल्द ही कार्यारंभ आदेश जारी किए जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सड़कों के निर्माण काम में व्यापक असर पड़ा था। लेकिन अब सरकार की ओर से सड़कों का निर्माण काम को गति देने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत बनने वाली सड़कों के मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है। उसके बाद अगले पांच साल सड़क मरम्मत का काम ग्रामीण विकास विभाग देखता है। फिर साल दस साल बाद संबंधित जिला परिषद के पास सड़कों को हस्तांतरित कर दिया जाता है। अधिकारी ने कहा कि इस योजना के लिए केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत निधि खर्च करती है। अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पहले और दूसरे चरण का काम पूरा हो चुका है।
पीएम ग्राम सड़क योजना की स्थिति
चरण सड़क लंबाई (किमी) बाकी काम (किमी) बिज्र खर्च (करोड़)
पहला 5594 24150.39 64.80 668 7200
दूसरा 384 2585.91 1.61 108 1510.71
तीसरा 92 1432.05 4037.61 0 1160.52
कुल 6070 28168.36 4104.02 776 9871.74
किस संभाग में कितनी बनी सड़कें
संभाग सड़कों का निर्माण (किमी)
कोंकण - 31.14
अमरावती - 391
नागपुर - 444
छत्रपति संभाजीनगर -232
नाशिक - 135
पुणे - 196
Created On :   21 Oct 2023 7:12 PM IST