- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग...
नाराजगी: कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर बरसे सीएम शिंदे
- मैं पूरा राज्य संभाल रहा हूं, आप एक अस्पताल तक नहीं संभाल सकते
- सीएम शिंदे अधिकारियों पर बरसे
- जांच के लिए तीन सदस्यों वाली समिति गठित
डिजिटल डेस्क, मुंबई. नांदेड के सरकारी अस्पताल में दो दिनों के भीतर 31 मरीजों की मौत का मामला मंगलवार को राज्यमंत्रीमंडल की बैठक में उठा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को बैठक में जमकर फटकार लगाई। सूत्रों का कहना है कि शिंदे ने अधिकारियों से बैठक में कहा कि मैं पूरा राज्य संभाल रहा हूं और आप लोग एक अस्पताल तक नहीं संभाल सकते। बैठक के बाद शिंदे ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ नांदेड़ पहुंच चुके हैं और घटना पर नजर बनाए हुए हैं। अस्पताल में हुई मौतों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस अस्पताल में 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत हो गई ई थी। मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 31 तक पहुंच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नांदेड़ के इस अस्पताल में हुई मौतों के लिए सरकार को जिम्मेदारी तय करनी होगी।
अस्पताल में दवाओं की नहीं थी कोई कमी- एकनाथ शिंदे
नांदेड का सरकारी अस्पताल मराठवाड़ा का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है। इस अस्पताल में नांदेड़ के अलावा हिंगोली और पड़ोसी राज्य तेलंगाना से भी मरीज आते हैं। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि इस अस्पताल में दवाइयां के अभाव में मरीजों की मौत हुई जबकि मुख्यमंत्री शिंदे ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि अस्पताल में दवाइयों की कोई कमी नहीं थी। अस्पताल में 127 तरह की दवाएं उपलब्ध थीं। जबकि कुछ दिन पहले ही अस्पताल को दवाइयों की खरीद के लिए 12 करोड रुपए की राशि आवंटित की गई थी। शिंदे ने कहा कि मृतकों में 16 नवजात बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा अभी भी इस अस्पताल में 138 नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा है जिसमें 38 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत को इस्तीफा दे देना चाहिए- सुप्रिया सुले
राकांपा (शरद) कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नांदेड के अस्पताल में मरीजों की मौत हो रही है और सरकार चैन की नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत को इस्तीफा दे देना चाहिए। सुले ने कहा कि राज्य की सरकार खूनी सरकार है। शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे में अगर थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें स्वास्थ्य मंत्री का तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए। राऊत ने कहा कि राज्य की जनता राम भरोसे है और सरकार पार्टियों को तोड़ने में लगी हुई है।
Created On :   3 Oct 2023 8:47 PM IST