- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चंद्राकर और उप्पल दुबई से कर रहे...
महादेव बेटिंग एप मामला: चंद्राकर और उप्पल दुबई से कर रहे खेल - फंस सकते हैं फिल्मी सितारे
- द लॉयन बुक एप में भी फंस सकते हैं फिल्मी सितारे
- संजय दत्त-सुनील शेट्टी सहित कई सेलेब्रिटी ईडी के रडार पर
- महादेव बेटिंग एप मामले में रणबीर कपूर सहित कई सितारों को नोटिस
डिजिटल डेस्क, मुंबई, अखिलेश तिवारी। दुबई से संचालित सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खेल (गेम) में कई बॉलीवुड हस्तियों पर शिकंजा कस सकता है। महादेव बेटिंग एप से जुड़े मामले की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं है कि चंद्राकर और उप्पल के द लॉयन बुक एप को लेकर भी चौंकानेवाला खुलासा हुआ है। लॉयन बुक एप को प्रमोट करने के मामले में अभिनेता संजय दत्त और सुनील शेट्टी सहित कई सेलेब्रिटी का नाम सामने आया है। महादेव एप मामले में अभिनेता रणबीर कपूर सहित कई कलाकारों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए तलब किया है। द लॉयन बुक एप
ईडी सूत्रों के मुताबिक पिछले साल 20 सितंबर को दुबई के आलीशान होटल में चंद्राकर और उप्पल के सहयोगी हितेश खुशलानी के जन्मदिन की पार्टी हुई थी। इस पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी, जिनमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, डेजी शाह, सोफी चौधरी और सुखविंदर सिंह जैसे कई कलाकार शामिल हैं। ये सभी सितारे अब ईडी के रडार पर हैं। इससे पहले महादेव बुक एप की सक्सेिस पार्टी हुई थी।
मोटी कमाई का लालच
महादेव और लॉयन बुक एप दुबई से संचालित किया जाता है। इसमें सट्टा लगा कर लोगों को मोटी कमाई का लालच दिया जाता है। ऑनलाइन कसीनो, पोकर, कार्ड गेम, तीन पत्ती कार्ड जैसे गेम पर पैसे लगाए जाते हैं। इसके अलावा बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल, वर्चुअल क्रिकेट और लाइव क्रिकेट पर अवैध सट्टेबाजी की जाती है। जांच में पता चला कि एजेंट्स और हवाला ऑपरेटर से धन मिलने के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने इन एप को प्रमोट किया था।
चंद्राकर की शादी में 200 करोड़ खर्च
ईडी के आकलन के मुताबिक फरवरी में जब चंद्राकर की शादी हुई तो करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए। पार्टी में शामिल होने के लिए बड़े सितारों को चार्टर्ड प्लेन से बुलाया गया था। सितारों को शादी में बुलाने का ठेका योगेश बापट की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आर-1 इवेंट्स को दिया गया था।
वैध और अवैध के बीच खेल
वकील दिनेश तिवारी ने बताया कि दुबई में बेटिंग वैध है। लेकिन भारत में यह अवैध है। वैध और अवैध गेम के बीच चंद्राकर और उप्पल अपनी जेब भर रहे हैं। जो सितारे इस गेमिंग एप का प्रचार कर रहे हैं और सट्टा लगाने के लिए लोगों को कह रहे हैं, उससे होने वाली कमाई मनी लांड्रिंग कानून के दायरे में आती है। सूरज पांचोली के खिलाफ जिया खान का केस तिवारी लड़ चुके हैं।
Created On :   12 Oct 2023 8:49 PM IST