कृषि मंत्री की सलाह - बारिश शुरु हुए बिना बुवाई न करें किसान

कृषि मंत्री की सलाह - बारिश शुरु हुए बिना बुवाई न करें किसान
  • बारिश शुरु हुए बिना बुवाई न करें किसान
  • कृषि मंत्री की सलाह
  • बारिश शुरु होने तक खरीफ फसलों की बुवाई न करने की अपील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने किसानों से बारिश शुरु होने तक खरीफ फसलों की बुवाई न करने की अपील की है। उन्होंने बारिश शुरु होने तक बुवाई न करने का संदेश किसानों तक पहुंचाने का निर्देश राज्य के कृषि विभाग और कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों को दिया है। मंगलवार को मंत्रालय में सत्तार ने कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें उन्होंने बारिश और बुवाई की स्थिति की समीक्षा की। सत्तार ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में बुवाई शुरु हो गई है। लेकिन मौसम विभाग ने जून महीने के आखिर तक बारिश का अनुमान जताया है। इसलिए बारिश शुरु हुए बिना किसानों को बुवाई के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। सत्तार ने कहा कि खाद, बीज और कीटकनाशकों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। किसान बीज, खाद और कीटनाशकों को खरीदी में व्यस्त हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसानों को कोई फंसा नहीं सके। इसके लिए कृषि विभाग जिला स्तर पर निगरानी समिति का गठन करें। सत्तार ने कहा कि नकली बीज, खाद और कीटकनाशकों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कानून बनाने का विचार शुरु है। यदि दूसरे किसी राज्य में कानून होगा तो उसका निश्चित रूप से अध्ययन किया जाएगा।

Created On :   20 Jun 2023 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story