नतीजों का असर: तीन राज्यों में मिली हार के बाद क्या महाराष्ट्र में सौदेबाजी की स्थिति में है कांग्रेस!

तीन राज्यों में मिली हार के बाद क्या महाराष्ट्र में सौदेबाजी की स्थिति में है कांग्रेस!
  • सहयोगी दल बोले हार से मनोबल पर पड़ा है असर
  • महाराष्ट्र में सौदेबाजी की स्थिति में है कांग्रेस!

डिजिटल डेस्क, मुंबई. पांच में से तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस सौदेबाजी की स्थिति में दिखाई नहीं दे रही है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने जैसे ही पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान किया था, उसके बाद से कांग्रेस ने राज्य में सीटों के बंटवारे को लेकर आघाडी के अपने सहयोगी दलों राकांपा (शरद) और शिवसेना (उद्धव) के साथ चर्चा बंद कर दी थी और चुनाव नतीजों का इंतजार किया जा रहा था। अब तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार ने राज्य में कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया है।

शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता अरविंद सावंत से जब 'दैनिक भास्कर' ने रविवार को सवाल पूछा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस आत्मविश्वास से लबरेज थी और महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही थी। ऐसे में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली हार से क्या अब कांग्रेस राज्य में लोकसभा की सीटों के बंटवारे के दौरान सौदेबाजी की स्थिति में रहेगी? इस पर सावंत ने कहा कि तीनों ही राज्यों में कांग्रेस को मिली हार से उसके मनोबल पर जरूर असर पड़ेगा लेकिन तीनों ही दल बहुत जल्द बैठकर आपस में सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे।

राकांपा (शरद) मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि यह सच है कि शुरुआत में महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे की चर्चा के दौरान कांग्रेस ने शुरुआत में कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बाद थोड़ा अड़ियल रुख अपनाया था लेकिन मौजूदा तीन राज्यों में मिली हार के बाद उनके रुख पर जरूर असर पड़ेगा। हालांकि तपासे ने कहा कि तीनों ही दल बहुत जल्द सीटों के बंटवारे को लेकर एक साथ बैठक करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि बगैर किसी गतिरोध के तीनों ही दलों में सीटों को बंटवारा होगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से रविवार को कांग्रेस को तीन राज्यों में मिली हार का असर महाराष्ट्र की राजनीति पर पड़ेगा, जब यह सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति इन तीनों राज्यों से अलग है। पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी। तीनों ही दलों के प्रमुख नेता सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे।

Created On :   3 Dec 2023 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story