खास सुविधा: महापरिनिर्वाण दिवस पर चलेगी 14 स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें

महापरिनिर्वाण दिवस पर चलेगी 14 स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें
  • 1.25 लाख यात्रियों को होगी सुविधा
  • मुंबई से नागपुर, सेवाग्राम, अजनी,कालबुर्गी, सोलापुर के लिए चलेगी सेवाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 6 दिसंबर को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर अनुयायियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे 14 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाएगी। 3 स्पेशल ट्रेन नागपुर से सीएसएमटी मुंबई के बीच चलेंगी, 6 स्पेशल सीएसएमटी मुंबई/दादर से सेवाग्राम/अजनी/नागपुर तक चलेंगी, 2 स्पेशल कलबुरगि और सीएसएमटी मुंबई के बीच चलेंगी, 2 विशेष सोलापुर और सीएसएमटी मुंबई के बीच चलेंगी और अजनी से सीएसएमटी मुंबई तक1 स्पेशल चलेगी। यह सभी ट्रेनें अनारक्षित होंगी। 14 स्पेशल ट्रेनों से 1.25 लाख यात्रियों की भीड़ कम होगी।

नागपुर-मुंबई अनारक्षित 3 स्पेशल

ट्रेन संख्या 01262 स्पेशल 16 कोच की ट्रेन 4 दिसंबर को 23.55 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.30 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01264 स्पेशल 12 कोच की ट्रेन 5 दिसंबर को नागपुर से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01266 स्पेशल 12 कोच की ट्रेन 5 दिसंबर को 15.50 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.55 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

मुंबई/दादर से सेवाग्राम/अजनी/नागपुर अनारक्षित 6 स्पेशल

ट्रेन संख्या 01249 स्पेशल 16 कोच ट्रेन 6 दिसंबर को 16.45 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे अजनी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01251 स्पेशल 12 कोच की ट्रेन 6 दिसंबर को 18.35 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.30 बजे सेवाग्राम पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01253 स्पेशल 12 कोच की ट्रेन दादर से 7 दिसंबर को 00.40 बजे (6/7.12.2023 की मध्यरात्रि) प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.55 बजे अजनी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01255 16 कोच की ट्रेन सीएसएमटी मुंबई से 7 दिसंबर को 12.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.00 बजे नागपुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01257 स्पेशल 16 कोच सीएसएमटी मुंबई से 8 दिसंबर को 18.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.10 बजे नागपुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01259 दादर से 8 दिसंबर को 00.40 बजे (7/8.12.2023 की मध्यरात्रि) प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.55 बजे अजनी पहुंचेगी।

कलबुरगि -मुंबई अनारक्षित 2 स्पेशल

ट्रेन संख्या 01245 स्पेशल 8 कोच की 5 दिसंबर को 18.30 बजे कलबुरगि से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01246 स्पेशल 8 कोच की सीएसएमटी मुंबई से 7 दिसंबर को 00.25 बजे (6/7.12.2023 की मध्यरात्रि) प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.30 बजे कलबुरगि पहुंचेगी।

सोलापुर-मुंबई अनारक्षित 2 स्पेशल

ट्रेन संख्या 01247 स्पेशल 9 कोच 5 दिसंबर को 22.20 बजे सोलापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.20 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01248 स्पेशल 9 कोच सीएसएमटी मुंबई से 7 दिसंबर को 00.25 बजे (6/7.12.2023 की मध्यरात्रि) प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.00 बजे सोलापुर पहुंचेगी।

अजनी-मुंबई वन-वे सुपरफास्ट अनारक्षित 1 स्पेशल

ट्रेन संख्या 02040 सुपरफास्ट स्पेशल 16 कोच 7 दिसंबर को 13.30 बजे अजनी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.10 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

Created On :   25 Nov 2023 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story