हादसे: महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन में 12 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन में 12 लोगों की मौत
  • प्रतिमा विसर्जन में 12 लोगों की मौत
  • महाराष्ट्र के आंकड़े

डिजिटल डेस्क, मुंबई, एजेंसी | महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से नौ लोगों की मौत डूबने से हुई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन की शुरुआत बृहस्पतिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि नासिक के पंचवटी में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि नासिक रोड इलाके में भी तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई। उन्होंने बताया कि सतारा के उम्बराज, नांदेड़ के वजीराबाद और मुंबई के समीप रायगड के कर्जत में डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक, रत्नागिरी जिले में एक टेंपो ने मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक 17 वर्षीय किशोरी और टेंपो चालक की मौत हो गई। मुंबई के जुहू चौपाटी में विसर्जन के बीच एक 16 साल के किशोर की भी मौत हो गई थी।

Created On :   29 Sept 2023 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story