दर्दनाक हादसे: ट्रक-दोपहिया भिडे़- दो लोगों की मौत, सोंड्याटोला बांध में डूबने से युवक की मृत्यु

ट्रक-दोपहिया भिडे़- दो लोगों की मौत, सोंड्याटोला बांध में डूबने से युवक की मृत्यु
  • मोटर साइकिल चालक सहित दो युवकों मौत
  • बांध में डूबने से युवक की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर के रामनगर पुलिस थानांतर्गत आनेवाले ग्राम कटंगी में बर्फ फैक्ट्री के पास मिक्सर मशीन लेकर जा रहे ट्रक चालक ने टक्कर मारने से मोटर साइकिल चालक सहित दो युवकों मौत हो गई। घटना 13 मई की रात 10.30 बजे के दौरान हुई। मृतकों का नाम चांदनीटोला नागरा निवासी किरण वीरेंद्र डोंगरे (34) एवं राजकुमार रुमनलाल चिखलोंडे (40) बताए गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किरण डोंगरे चांदनीटोला नागरा का निवासी था तथा ईंटभट्ठे में मजदूरी का काम करता था। वह अपने साथी के साथ मोटर साइकिल क्रमांक एम.एच.35/ए.एन.7148 पर सवार होकर वापस अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान मिक्सर मशीन लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एम.एच.35/के.5051 के चालक ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में किरण डोंगरे की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि राजकुमार की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हुई। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शहर से सटे हुए घटना वाले क्षेत्र में रात्रि के समय हमेशा अंधेरा छाया रहता है। जिसके चलते अनेक बार छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटित होते रहती हंै। इस मार्ग पर यदि स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। बहरहाल घटना के संदर्भ में रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार रूपचंद तिलगाम कर रहे हैं।

सोंड्याटोला बांध में डूबने से युवक की मृत्यु

भंडारा के सिहोरा में मछलियां पकड़ते समय एक युवक की सोंड्याटोला बांध के पानी में डूबकर मृत्यु हो गई। घटना मंगलवार 14 मई 2024 को सुबह 8 बजे के दौरान सामने आई। मृतक का नाम वारपिंडकेपार निवासी राजेंद्र मोरेश्वर अंबाडारे (30) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र अपने दोस्तों के साथ सोंड्याटोला बांध के पास बावनथडी नदी तट पर मछलियां पकड़ने गया था। इस दौरान मछलीयां पकडते समय पैर फिसलने से पानी में डुबकर राजेंद्र अंबाडारे की मृत्यु हुई। घटना की जानकारी मिलते ही सिहोरा पुलिस थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पंचनामा करके शव को शवविच्छेदन के लिए शासकीय अस्पताल तुमसर में भेजा गया। शिकायतकर्ता मोरेश्वर रामचंद अंबाडारे की शिकायत पर और पुलिस पंचनामा एवं वैद्यकीय रिपोर्ट पर घटना का मर्ग सिहोरा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। इस मामले के आगे की जांच सिहोरा पुलिस थाने के थानेदार नितीन मदनकर के मार्गदशन में पुलिस हवालदार मनोज इलपाचे कर रहे है।

Created On :   15 May 2024 11:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story