- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- सबसे बड़े तालाब वाले गांव के ग्रामीण...
Gondia News: सबसे बड़े तालाब वाले गांव के ग्रामीण पेयजल के लिए दर-दर भटकने के लिए हुए विवश

- पूरे देश में प्रसिद्ध मामा तालाब हैं यहां
- कई जगह पाइप लाइन फूटी
Gondia News गोंदिया जिले के नवेगांवबांध में सबसे बड़ा मामा तालाब है जो पूरे देश में प्रसिद्ध है। लेकिन सबसे बड़ा जलाशय वाला गांव ही पानी की कमी से जूझ रहा है। बीते 3-4 माह से गांव के कुछ प्रभागों में जलसंकट की स्थिति निर्माण हुई है। प्रभाग क्रमांक 1, 2 एवं 6 में निवास करनेवाली महिलाओं को सार्वजनिक नलों में आवश्यकता के अनुसार पानी नहीं आने से भटकना पड़ रहा है। सिर्फ नागरिक ही नहीं बल्कि जानवरों के कंठ भी सूख रहे हैं।
गौरतलब है कि गांव में करोड़ों रुपए की लागत से पाइप लाइन बिछाई गई है। फिलहाल गांव में फिर से पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। नई पाइप लाइन डालने के कार्य के कारण पुरानी पाइप लाइन फूट रही है। जिससे नलों का पानी सुबह शाम मार्गों पर बह रहा है। सड़कों पर व्यर्थ पानी बह रहा है, और नागरिकों को बूंद भर पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
बस स्थानक, ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने की बस्ती तथा इंदिरानगर में पानी टंकी का निर्माण किया गया है। सारे गांव को पेयजल मिले, इसके लिए जलकुंभ का निर्माण किया गया है। बावजूद तीन-चार माह से नागरिकों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। सार्वजनिक नलों में पानी नहीं आने के कारण जिनके पास निजी नल, कुंआ, बोरवेल है, ऐसे लोगों के घरों में जाकर महिलाओं को पानी भरना पड़ रहा है। फिलहाल ग्रीष्मकाल का दौर चल रहा है और पानी की नितांत जरुरत होती है। गांव में अनेक परिवारों के पास पालतू जानवर भी हैं, जिनकी प्यास बुझाने के लिए भी पशुपालकों को कसरत करनी पड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि जिला परिषद की ओर से ग्राम पंचायत को पानी की टंकी दी गई है, लेकिन वह शो-पीस बनकर खड़ी है। जिन प्रभागों में जलसंकट निर्माण हुआ है, वहां ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा पानी टंकी से जलापूर्ति की जाए। ऐसी मांग ग्रामवासियों ने की है।
Created On :   22 April 2025 4:45 PM IST