- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- संरक्षित वन क्षेत्र में बने अवैध...
संरक्षित वन क्षेत्र में बने अवैध गट्टू कारखाने पर छापा
- अवैध गट्टू कारखाने पर छापा
- सड़क अर्जुनी वन विभाग ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- संरक्षित वन क्षेत्र में बना था
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। सड़क अर्जुनी तहसील के शशिकरण देवस्थान इलाके स्थित संरक्षित वन क्षेत्र में बने अवैध गट्टू कारखाने पर छापा मारा गया। संरक्षित वन क्षेत्र गेट नंबर 165 के कंपार्टमेंट नंबर 554 में 255 वर्ग मीटर क्षेत्र में वनविभाग की किसी भी प्रकार की पूर्व अनुमति न लेते हुए अग्रवाल ग्लोबल इन्फ्राटेक प्रा.लि. रायपुर ने सीमेंट गट्टू बनाने का कारखाना लगाया था।
इस स्थान पर गट्टू बनाने के लिए लगनेवाली सामग्री, कच्चा माल एवं मजदूरों के रहने के लिए टीन शेड भी लगाया गया। पिछले कुछ दिनों से अवैध रूप से चल रहे इस कारखाने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश जाधव ने अपने सहयोगियों के साथ छापामार कार्रवाई कर करोड़ों रुपए की सामग्री जब्त की। जब्त की गई सामग्री डोंगरगांव स्थित डिपो में जमा कराई गई है। इस मामले की जांच उपवन संरक्षक प्रदीप पाटील के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश जाधव कर रहे हैं।
सहायक वन संरक्षक के समक्ष अपराध दर्ज किया गया। रेत, गिट्टी, सीमेंट बैग, मालवाहक गाड़ी, जनरेटर मशीन, लोहा काटने की मशीन, कांक्रिट मशीन, ब्लॉक तैयार करने की मशीन, टीन शेड एवं 18 हजार नग सीमेंट गट्टू जब्त किए गए हैं। इस मामले की आगे की जांच उपवन संरक्षक गोंदिया के मार्गदर्शन में सहायक वन संरक्षक प्रदीप पाटील, राजेंद्र सदगीर, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश जाधव, क्षेत्र सहायक संतोष घुगे, बीट रक्षक राजू उइके की टीम कर रही है।
Created On :   18 May 2023 7:16 PM IST