आरटीई प्रवेश: ऑनलाइन आवेदन 31 तक, जिले की 132 शालाओं में 903 विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश

ऑनलाइन आवेदन 31 तक, जिले की 132 शालाओं में 903 विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश
  • निजी अंग्रेजी माध्यम की शालाओं में 25 प्रतिशत प्रवेश
  • विद्यार्थियों का शुल्क शासन की ओर से स्कूलों को दिया जाता है

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत आर्थिक रूप से दुर्बल घटक के विद्यार्थियों को निजी अंग्रेजी माध्यम की शालाओं में 25 प्रतिशत प्रवेश दिया जाता है। इन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का शुल्क शासन की ओर से स्कूलों को दिया जाता है। प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है एवं शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यह तिथि अब और बढ़ाई नहीं जाएगी।

आरटीई के तहत जो 25 प्रतिशत स्थान उपलब्ध है, उनमें जिले की अर्जुनी मोरगांव तहसील की 13 स्कूलों में 74, आमगांव की 11 शालाओं में 97, देवरी की 9 शालाओं में 43, गोंदिया की 49 शालाओं में 379, गोरेगांव की 15 शालाओं में 67, सालेकसा की 5 शालाओं में 40, सड़क अर्जुनी की 10 शालाओं में 50 एवं तिरोड़ा तहसील की 20 शालाओं में 153 स्थान आरक्षित रखे गए है। इन स्थानों पर पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस तरह जिले की कुल 132 शालाओं में 903 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है।

29 मई तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक कुल 2797 आवेदन ऑनलाईन किए गए है। जिनमें से 2442 आवेदन कन्फर्म हो गए है। जबकि 355 आवेदन किन्हीं कारणों से अब तक कन्फर्म नहीं हो पाए है। तहसीलवार यदि देखा जाए तो अब तक अर्जुनी मोरगांव तहसील से 88, आमगांव से 339, देवरी से 78, गोंदिया से 1413, गोरेगांव से 249, सालेकसा से 86, सड़क अर्जुनी से 105 आवेदन तथा तिरोड़ा तहसील से 439 आवेदन ऑनलाईन किए गए है। आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद नियमानुसार विद्यार्थियों को लॉटरी के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।


Created On :   30 May 2024 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story