आक्रोश: गोंदिया में मतदाताओं की नाराजगी, हमें कोई नहीं चाहिए ! नोटा को मिले 10 हजार 268 वोट

गोंदिया में मतदाताओं की नाराजगी, हमें कोई नहीं चाहिए ! नोटा को मिले 10 हजार 268 वोट
  • 12 लाख 37 हजार 134 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया
  • 2061 वोट हुए रिजेक्ट , दिखा मतदाताओं का गुस्सा
  • विधानसभा चुनाव में करनी पड़ेगी मशक्कत

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । भंडारा-गोंदिया लोकसभा चुनाव परिणामों का विश्लेषण करने पर अनेक रोचक तथ्य सामने आए हैं। चुनाव में 12 लाख 37 हजार 134 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 18 उम्मीदवार मैदान में थे। मतदाताओं में जनजागृति लाने के लिए भरसक प्रयास किए जाने के बावजूद 2061 मत विविध कारणों से अवैध घोषित कर दिए गए। यह सभी वोट पोस्टल बॅलेट से डाले गए थे। जबकि 10 हजार 268 वोट नोटा को पड़े। जितने मत नोटा को पड़े उतने मत तो कुछ उम्मीदवारों को भी नहीं मिले।

भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें भंडारा जिले के तीन तुमसर, भंडारा एवं साकोली विधानसभा क्षेत्र तथा गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव, तिरोड़ा एवं गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का समावेश है। नोटा को सर्वाधिक 2055 मत तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र में पड़े। इसके अलावा तुमसर विधानसभा क्षेत्र में 1656, भंडारा में 1810, साकोली में 1474, अर्जुनी मोरगांव में 1148, गोंदिया में 1963 मत नोटा में पड़े। इसके अलावा 162 पोस्टल बैलेट भी नोटा के पक्ष में पड़े।

महाविकास आघाड़ी की ओर से मैदान में उतरे कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार डॉ. प्रशांत पडोले को 5 लाख 87 हजार 513 , निकटतम प्रतिद्वंदी महायुति की ओर से चुनाव लड़ रहे भाजपा के सुनील मेंढे को 5 लाख 50 हजार 33 मत प्राप्त हुए। बसपा के संजय कुंभलकर को 25 हजार 462 मत मिले। वंचित बहुजन आघाड़ी के संजय केवट को 24 हजार 858, अजयकुमार भारतीय को 4057, देवीलाल नेपाले को 2009, विलास लेंडे को 1649, डा. आकाश जिभकाटे को 1981, शरद इटवाले 1028, चैतराम कोकासे को 791, तुलसीराम गेडाम को 842, प्रदीप धोबाले को 1196, बेनीराम फुलबांधे को 1497, वीरेंद्रकुमार जायस्वाल को 2389, विलास राऊत को 1616, सुमित पांडे को 3719, सूर्यकिरण नंदागवली को 1162 एवं पूर्व विधायक सेवक वाघाये को 13 हजार 103 मत प्राप्त हुए। इन मतों में पोस्टल बैलेट से मिले मतों का भी समावेश है।


Created On :   7 Jun 2024 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story