- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- तिरोड़ा के पास आरटीओ की जांच में...
Gondia News: तिरोड़ा के पास आरटीओ की जांच में पिकअप वैन से मिली 15 लाख की कैश
- वाहन को सिर्फ गोंदिया में चलाने की थी अनुमति
- तिरोड़ा में घूम रहा था वाहन
- पुलिस को जांच पड़ताल में मिली नकद
Gondia News विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है और इस बीच किसी भी तरह के नशे या पैसों के इस्तेमाल को रोकने के लिए चुनाव विभाग की ओर से अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं। इसी बीच सोमवार, 11 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे के दौरान तिरोड़ा के अदानी पॉवर प्लांट के आगे एक पिकअप वाहन क्र. एमएच-12/एसएफ-6302 को 15 लाख रुपए की कैश के साथ पकड़ा गया है। यह कार्रवाई गोंदिया उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेंद्र कोसकर के सहायक प्रसाद सुरवसे के टीम ने की।
जांच में पाया गया कि इस वाहन को आज सिर्फ गोंदिया की अनुमति है, जबकि यह वाहन तिरोड़ा क्षेत्र से गुजर रहा था। इस संबंध में गोंदिया उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेंद्र कोसकर ने बताया कि यह वाहन हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विस की है और इसमें 15 लाख रुपए नकद मिली है। उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारियों की टीम ने वैन पर लगे स्कैनर को स्कैन किया तो पाया गया कि इस वाहन को आज सिर्फ गोंदिया की अनुमति है, जबकि यह वाहन तिरोड़ा क्षेत्र से गुजर रहा था। इसलिए उन्होंने इसकी जानकारी 64-तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र के एफएसटी टीम क्र. दो के टीम प्रमुख संदीप मेश्राम को दी। संदीप मेश्राम, सहायक टीम प्रमुख लोकचंद विनायक, पुलिस कर्मी तेनसिंह चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर 15 लाख रु. नकद राशि ले जा रहे पिकअप वैन जब्त की।
आगे की जांच के लिए वाहन चुनाव निर्णय अधिकारी पूजा गायकवाड़ को सौंपा गया। पूजा गायकवाड ने बताया कि वह इस रकम को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना देंगे और रकम को कोष कार्यालय में जमा करा देंगे। वाहन को तिरोड़ा थाने में जमा कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेंद्र कोसकर ने नागरिकों से अपील की है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण वे कोई भी मादक पदार्थ और 50 हजार से अधिक की धनराशि अपने साथ न रखें।
Created On :   12 Nov 2024 1:35 PM IST