Gondia News: तस्करों से रेत लदे 7 वाहनों समेत 68 लाख का माल बरामद

तस्करों से रेत लदे 7 वाहनों समेत 68 लाख का माल बरामद
  • रेत तस्करी में 6 नामजद, 1 पर लगाया जुर्माना
  • नकेल कसने पुलिस प्रशासन चौकन्ना
  • खौण खनिज की अवैध ढुलाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई

Gondia News जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे ने त्योहारों एवं आगामी विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर गोंदिया जिले में अपराधिक प्रवृत्ति के शातिर अपराधियों की नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई की नीति अपनाई है। उसी प्रकार अवैध गौण खनिज रेत की चोरी करने वालों के खिलाफ छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

स्थानीय अपराध शाखा पुलिस तथा दवनीवाड़ा पुलिस के दल ने 9 अक्टूबर को सुबह एवं रात के दौरान तथा 10 अक्टूबर को सुबह रेत चोरी मामले में अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों केे पास से 5 ट्रैक्टर ट्राली सहित 5 ब्रास रेत तथा 2 टिप्पर में 12 ब्रास रेत मिलाकर कुल 67 लाख, 93 हजार, 500 रुपयों का माल जब्त किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान 5 व्यक्तियों को ट्रैक्टर ट्राली एवं दो को रेत से भरे टिप्पर सहित पकड़ा गया।

गौण खनिज रेत चोरी के मामले में दवनीवाड़ा पुलिस स्टेशन में ट्रैक्टर चालक आरोपी ग्राम अर्जुनी तहसील तिरोड़ा निवासी पलास राधेश्याम ठाकरे(25), आशीष ईश्वरीलाल चौधरी (26), आेमप्रकाश ईश्वरीलाल चौधरी (25) तथा मनीष दीनदयाल पटले (25) तथा टिप्पर चालक आरोपी पाटीलटोला(मुंडीकोटा) तहसील तिरोड़ा जिला गोंदिया निवासी प्रवीण अनिल कटनकार(25) तथा ग्राम गराडा तहसील तिरोड़ा निवासी यशोराज दिलीप चनाप(22) के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) के तहत विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए। उसी प्रकार ग्राम देवरी तहसील तिरोड़ा निवासी आरोपी मनीष धनेंद्र ठाकरे (22) के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर एलसीबी के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार रियाज शेख, सोमेंद्रसिंह तुरकर, चित्तरंजन कोडापे, भूवनलाल देशमुख, पुलिस कर्मी दुर्गेश पाटील के साथ ही दवनीवाड़ा की थानेदार वैशाली ढाले, पुलिस हवलदार मिल्कीराम पटले, गणेश ठाकरे, स्वप्निल भलावी, मोहन टेंभेकर आदि ने की है।

Created On :   11 Oct 2024 9:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story