Gondia News: गोंदिया जिला परिषद के 320 कर्मचारियों ने साफ किए 21 ब्लैक स्पॉट

गोंदिया जिला परिषद के 320 कर्मचारियों ने साफ किए 21 ब्लैक स्पॉट
  • स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया
  • जिप की प्रशासकीय इमारत में किया श्रमदान
  • सफाई अभियान से चमकने लगी शाला

Gondia News स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिला परिषद प्रशासकीय इमारत में श्रमदान से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत 320 अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए। उन्होंने इमारत परिसर के 21 ब्लैक स्पॉट स्वच्छ किए।

जिला परिषद परिसर को स्वच्छ करने के लिए किए गए नियोजन के अनुसार जिला परिषद में संपूर्ण स्वच्छता अभियान भविष्य में भी क्रियान्वित किए जाने की बात जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. मुरुगानंथम ने कही। गोंदिया जिला परिषद के वसंतराव नाईक जिला परिषद सभागृह में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को जिप इमारत परिसर के ब्लैक स्पॉट स्वच्छ करने के निर्देश दिए। हर विभाग को स्वच्छ करनेवाले स्थान बांट दिए गए थे।

इस अवसर पर जिप के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तानाजी लोखंडे, डीआरडीओ की प्रकल्प संचालिका प्रमिला जाखलेकर, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी जनार्दन खोटरे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद खामकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नितीन वानखेड़े उपस्थित थे। सूचना, शिक्षा एवं संवाद विशेषज्ञ अतुल गजभिये ने स्वच्छता की शपथ का वाचन किया एवं सभी को 100 घंटे श्रमदान करने की शपथ दिलाई। जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने मिलकर जिला परिषद इमारत परिसर के प्रवेश द्वार से लेकर कैंटिन तक एनएचएम इमारत के परिसर तथा जिला परिषद के अंतर्गत परिसर की स्वच्छता की। अभियाना शुरु करने से पूर्व 21 ब्लैक स्पॉट खोजे गए थे और उस स्थान पर स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर स्वच्छ किया गया।

Created On :   26 Sept 2024 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story